Healthy Nahtaur: स्वास्थ्य अधिकारियों और आमजनों से सहयोग की अपील
Healthy Nahtaur: मैहदी विला नहटौर स्थित ‘शुगर और ब्लड प्रेशर जाँच और परामर्श केंद्र‘ की निःशुल्क सेवाओं का लगातार सफ़र 35 हफ़्ते मुकम्मल करके 36वें हफ़्ते मैं दाख़िल हो गया। यूपी के बिजनौर जिले के नहटौर में ‘स्वस्थ नहटौर’ अभियान के तहत कई मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जाती है। इसके तहत मुफ्त में लोगों के ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जाँच होती है।
Healthy Nahtaur: मरीजों की काउन्सलिंग होती है। साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में हेल्थ वालंटियर तैयार करने पर फोकस किया जाता है। समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के अतिरिक्त इन सेवाओं में सार्थक (कारामद) शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी एक उद्देश्य है। जिसके लिए 12वीं पास छात्रों/छात्राओं के लिए कई गाइडेंस और काउंसलिंग सत्रों का आयोजन किया गया है।
केंद्र के संस्थापक और प्रबंधक ग़िज़ाल मैहदी ने कहाकि इन निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं से अब तक 800 से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं और 30 से अधिक हेल्थ वालंटियर केंद्र से जुड़कर अपना योगदान दे रहे हैं।
Healthy Nahtaur: नहटौर नगरपालिका के लिए तीसरी बार चुने जाने वाले सभासद, रियासत अली (बौनटिस) ने केंद्र का दौरा किया और वहाँ अपनी जाँच कराई।
उन्होंने केंद्र द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क सेवाओं के बारे में हेल्थ वालंटियरों से जानकारी ली और उनके काम और जज़्बे की प्रशंसा की। केंद्र की सेवाओं का दायरा फैलाने और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए सभासद बौनटिस ने जुलाई माह में ‘शुगर और ब्लड प्रेशर जाँच और परामर्श केंद्र’ की ओर से अपने वार्ड में जाँच और परामर्श शिवर लगवाने की घोषणा की।
Healthy Nahtaur: ग़िज़ाल मैहदी ने सभासद बौनटिस को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया और ‘स्वस्थ नहटौर’ अभियान को तेज़ करने के लिए ज़िला और स्थानीय सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं आमजनों से सहयोग की अपील की।