मिजोरम में चुनावी नतीजे 4 दिसंबर को आएंगे
Assembly Election Result: मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे. 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से रुझान आने लगेंगे. मिजोरम में चुनावी नतीजे एक दिन बाद 4 दिसंबर को आएंगे.
Assembly Election Result: हाल ही में देश के पांच राज्यों में खत्म हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होने वाले हैं. इन 4 राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ शामिल है. मिजोरम के नतीजे 4 तारीख को जारी किए जाएंगे. कल चुनाव आयोग की तरफ से ये फैसला लिया गया.
इन राज्यों में चुनावी कार्यक्रम 7 नवंबर से शुरू हुआ और 30 नवंबर को समाप्त हो गया. सबसे पहले मिजोरम और छत्तीसगढ़ के पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को हुआ और फिर 17 नवंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण का मतदान पूरा हुआ.
इसके बाद 25 नवंबर को राजस्थान के 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ और सबसे आखिरी में तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को मतदान हुए थे. हालांकि इससे पहले अलग-अलग चैनलों ने एग्जिट पोल भी जारी किए.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से 135 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी.
उधर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव के नतीजों पर कहाकि उनकी पार्टी कई राज्यों में सरकार बना रही है।
राजस्थान में रविवार को 199 सीटों की मतगणना होगी। 36 मतगणना केंद्रों पर मतगणना होगी। कल सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना शुरू होगी। 36 केंद्रों पर मतगणना के लिए 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है। 51890 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना के लिए मतगणना केन्द्रों पर 2524 टेबल लगाई गई है। इनमें कुल 4245 राउंड में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा। राजस्थान में अगर बात करें तो सबसे पहले अजमेर दक्षिण के परिणाम सामने आएंगे। सबसे लेट परिणाम शिव विधानसभा के आ सकते है।
एमपी चुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 2.19 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई है। 2023 के विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीन और पोस्टल बैलेट वोटों को मिलाकर वोटिंग का प्रतिशत 77.82 फीसदी रहा. पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 2.19 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई. वोटों की गिनती 52 जिला मुख्यालयों पर होगी. सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षित हैं और सभी स्ट्रॉन्ग रूम पर केंद्रीय बल तैनात हैं.
तेलंगाना असेंबली के चुनाव नतीजे भी तीन दिसंबर को घोषित होंगे। चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।
चुनाव आयोग ने मिजोरम चुनाव की काउंटिंग-रिजल्ट की तारीख में बदलाव किया है. अब राज्य के चुनाव के नतीजे 4 दिसंबर यानी सोमवार को आएंगे. पहले मिजोरम के नतीजे चार अन्य राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ रविवार 3 दिसंबर को आने थे. मिजोरम में इस संबंध में कई लोगों से अनुरोध मिलने के बाद चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है.