Friday, November 22, 2024
HomeHOMEPre Primary Education: प्री प्राइमरी शिक्षा को बेहतर बनाकर ही दे सकते...

Pre Primary Education: प्री प्राइमरी शिक्षा को बेहतर बनाकर ही दे सकते हैं नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी

Pre Primary Education: यूपी के बिजनौर के नहटौर में नई पीढ़ी के लिए शिक्षा पर जोर दिया गया है। एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए प्री प्राइमरी शिक्षा को बेहतर बनाना हमसब के लिए एक मुहिम है जिसके द्वारा हम अपनी नई पीढ़ी को एक उज्ज्वल भविष्य की गारंटी दे सकते हैं।

ये बात जामिया मिल्लिया इसलामिया के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर और सैयद आबिद हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जामिया) के भूतपूर्व प्रधानाचार्य नसीब अहमद ख़ान ने मुख्य अतिथि के तौर पर सिटी क्राउन पब्लिक स्कूल, मैहदी विला नहटौर के उद्घाटन समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि स्कूल के संस्थापक ग़िज़ाल मैहदी ने डेढ़ साल पहले स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल कर नहटौर में एक निःशुल्क शुगर और ब्लड प्रेशर जाँच और परामर्श केंद्र की स्थापना की और अब वो क्वालिटी प्री प्राइमरी शिक्षा के माध्यम से समाज को एक बेहतर दिशा देने की ओर अग्रसर हैं।

ग़िज़ाल मैहदी ने कहा कि शहर में क्वालिटी प्री प्राइमरी एजुकेशन के अभाव के कारण छोटे बच्चों को मीलों दूर दूसरे शाहरों में भेजना पड़ता हैं, इस कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने इस प्री प्राइमरी स्कूल की स्थापना की है।

उन्होंने कहा कि स्कूल में एक ऐसा वातावरण बच्चों को दिया जाएगा जिसमें बच्चे स्कूल को अपना सब से अच्छा दोस्त समझेंगें और उस से प्रेम करेंगें।

विशेष अतिथि साहू नरेंद्र गुप्ता जो धामपुर में कई माध्यमिक और उच्च शिक्षा संस्थानों के संस्थापक हैं, उन्होंने कहा कि ग़िज़ाल मैहदी 25 वर्ष विदेश में रहने के बाद अगर चाहते तो यूरोप या अमरीका में जाकर कहीं भी बस सकते थे लेकिन उनकी मिट्टी से ये उनका अटूट प्रेम ही है जो उनको वापस ले आया और वे अब स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

सुधीर कुमार एडवोकेट ने अपने संबोधन में नहटौर की जनता को मुबारकबाद दी कि उनके बीच आज ग़िज़ाल मैहदी जैसे सेवा करने वाले लोग मौजूद हैं जिनकी हर पहल में उनको भरपूर समर्थन दिया जाना चाहिए।

समारोह को सिटी क्राउन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रज़िया ज़ैदी, राजकीय गर्ल्स इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या बबीता रानी, एस॰ एन॰ एस॰ एम॰ इंटर कॉलेज के भूतपूर्व प्रधानाचार्य मेजर चरण सिंह शर्मा, भूतपूर्व वरिष्ठ अध्यापक मुख़्तार अहमद, महावीर सैनी, कामरेड ग़ुलाम साबिर, ब्राइट विज़न कोचिंग सेंटर के निदेशक एस॰ शादमान ने संबोधित किया और अपने विचार रखे। समारोह का संचालन इताअत हुसैन ने किया और उनको ज़ैनब मैहदी ने सहयोग दिया।

समारोह में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। मुख्य रूप से डॉ सलीम, डॉ अंकुर जैन, डॉ परवेज़, डॉ लुक़मान, डॉ क़ैसर तारिक़ समी एडवोकेट, मुसव्विर हुसैन एडवोकेट, नवेद इक़बाल, पत्रकार – मुनीश राणा, विपिन वर्मा, अब्दुल कलाम, ज़हीन अंसारी, आबिद रज़ा – भूतपूर्व नगर पालिका चेयरमैन मक़सूद अंसारी, सेठ सत्तार अंसारी, भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्षा पुत्र राजा अंसारी, वरिष्ठ अध्यापक रिसालत इक़बाल, अख़्तर अंसारी, अकरम अंसारी, आशुतोष शर्मा, क़ाज़ी रियाज़ूल हसन, वरिष्ठ अध्यापिका फ़र्ज़ाना ज़ैदी, इंजीनियर मुहम्मद मियाँ, नदीम ज़ैदी, एफ़॰एम॰ बुटीक एम डी उम्मे फ़रवा, कांट्रेक्टर जावेद अनवर, मुनीर सिद्दीक़ी, इंडो-मुग़ल रेस्टोरेंट के प्रॉपराइटर मुहम्मद मारूफ़, केमिस्ट ख़ुर्शीद सिद्दीक़ी, शेख़ सलमी, इमरान निज़ामी, कांट्रेक्टर रफ़ीक़ अहमद, मोहतशिम ज़ैदी, आफ़ाक़ सिद्दीक़ी, अनीस अहमद, उमर फ़रीदी, वरिष्ठ अध्यापक सरकार ज़ैदी, अध्यापक रिज़वान अंसारी, नफ़ीस सैफ़ी, नासिर क़ुरैशी, विसाल मैहदी, शाने हैदर, मुहम्मद मैहदी, चाँद फ़टफ़त, सभासद रियासत बौनटिस, पूर्व सभासद ज़ाहिद हुसैन, पूर्व सभासद बाबू क़ुरैशी, किसान यूनिनियन नगर अध्यक्ष दिलशाद अहमद, किसान नेता नौशाद आलम, शेख़ फ़हद समी प्रिंस आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments