Donald Trump BRICS: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सख्त रुख के लिए एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। कनाडा और मैक्सिको को धमकी देने के बाद अब उन्होंने BRICS देशों को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर BRICS देशों ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने के लिए कोई नई मुद्रा लॉन्च की या उसका समर्थन किया, तो उनके निर्यात पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “अगर कोई नई मुद्रा लॉन्च की गई या अमेरिकी डॉलर के खिलाफ कदम उठाया गया, तो इन देशों को इसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा।” उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ब्रिक्स देशों को अमेरिका को निर्यात करने के लिए डॉलर का इस्तेमाल जारी रखना होगा।
BRICS में भारत के अलावा ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, यूएई और ईरान जैसे देश शामिल हैं। अजरबैजान, तुर्की और मलेशिया भी इसकी सदस्यता पाने के इच्छुक हैं। ट्रंप की इस धमकी को मुख्य रूप से रूस और ईरान के खिलाफ माना जा रहा है, क्योंकि इन देशों से अमेरिका के रिश्ते हमेशा से तनावपूर्ण रहे हैं।
इस साल रूस में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में अमेरिकी मुद्रा को चुनौती देने के लिए एक वैकल्पिक मुद्रा बनाने की चर्चा हुई थी। रूस ने इस प्रस्ताव को लेकर सबसे ज्यादा जोर दिया था। डोनाल्ड ट्रंप की धमकी को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद चीन, कनाडा और मैक्सिको से आयातित सामान पर टैरिफ लगाने की योजना का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अवैध प्रवासियों पर रोक न लगाने की स्थिति में कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।
ट्रंप ने भारत को हमेशा एक बड़ा सहयोगी माना है, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने किसी ऐसे संगठन को धमकी दी है जिसमें भारत भी सदस्य है। उनकी इस धमकी को वैश्विक राजनीति और आर्थिक संतुलन को लेकर उठाया गया बड़ा कदम माना जा रहा है।