Wednesday, December 4, 2024
HomeINDIABeej Mantra: बीज मंत्र ॐ, क्रीं, श्रीं, ह्रौं, ह्रीं, ऐं, गं, फ्रौं,...

Beej Mantra: बीज मंत्र ॐ, क्रीं, श्रीं, ह्रौं, ह्रीं, ऐं, गं, फ्रौं, दं, भ्रं, धूं, हलीं, त्रीं, क्ष्रौं, धं, हं, रां, यं, क्षं, तं

Beej Mantra: बीज मंत्रों के उच्चारण और ध्यान से कष्टों का निवारण होता है। बीच मंत्र ॐ, क्रीं, श्रीं, ह्रौं, ह्रीं, ऐं, गं, फ्रौं, दं, भ्रं, धूं, हलीं, त्रीं, क्ष्रौं, धं, हं, रां, यं, क्षं, तं हैं।

ये दिखने में छोटे से बीज मंत्र अपने भीतर बहुत से शब्दों को समाये हुए होते है। सभी बीज मंत्र अत्यंत कल्याणकारी है जो अलग-अलग देवी-देवताओं के प्रतिनिधत्व करते है। बीज मंत्रों के जप से देवी-देवता अति शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्त का उद्धार करते है।

बीज मंत्र

ॐ, क्रीं, श्रीं, ह्रौं, ह्रीं, ऐं, गं, फ्रौं, दं, भ्रं, धूं, हलीं, त्रीं, क्ष्रौं, धं, हं, रां, यं, क्षं, तं

ये दिखने में छोटे से बीज मंत्र अपने भीतर बहुत से शब्दों को समाये हुए होते है। सभी बीज मंत्र अत्यंत कल्याणकारी है जो अलग-अलग देवी-देवताओं के प्रतिनिधत्व करते है। बीज मंत्रों के जप से देवी-देवता अति शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्त का उद्धार करते है। बीज मंत्रों का उच्चारण आपके आस-पास एक सकारात्मक उर्जा या शुद्ध आभामंडल का संचार करता है।

बीज मंत्रों के नियमित जप से सभी पापों की मुक्ति होती है।

भगवान श्री गणेश का बीज मंत्र ‘गं’ है। इस बीज मंत्र के नियमित जप से बुद्धि का विकास होता है और घर में धन संपदा की वृद्धि होती है।

भगवान शिव का बीज मंत्र ‘ह्रौं’ है। भगवान शिव के इस बीज मंत्र के जप से भोलेनाथ अतिशीघ्र प्रसन्न होते है| इस बीज मंत्र के प्रभाव से अकाल मृत्यु से रक्षा होती है व रोग आदि से छुटकारा मिलता है।

भगवान श्री विष्णु का बीज मंत्र ‘दं’ है। जीवन में हर प्रकार के सुख और एश्वर्य की प्राप्ति हेतु इस बीज मंत्र द्वारा भगवान श्री विष्णु की आराधना करनी चाहिए।

भगवान श्री राम का बीज मंत्र ‘रीं’ है। जिसे भगवान श्री राम के मंत्र के शुरू में प्रयोग करने से मंत्र की प्रबलता और भी अधिक हो जाती है भगवान श्री राम के बीज मंत्र को इस प्रकार से प्रयोग कर सकते है : रीं रामाय नमः

हनुमान जी का बीज मंत्र ‘हं’ है। भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी आराधना कलियुग के समय में शीघ्र फल प्रदान करने वाली है | ऐसे में बीज मंत्र द्वारा उनकी आराधना आपके सभी दुखों को हरने में सक्षम है।

भगवान श्री कृष्ण का बीज मंत्र ‘क्लीं’ है। भगवान श्रीकृष्ण के बीज मंत्र का उच्चारण अकेले भी किया जा सकता है व भगवान श्री कृष्ण के वैदिक मंत्र के साथ भी इस बीज मंत्र का प्रयोग इस प्रकार से करें ‘क्लीं कृष्णाय नमः’

शक्ति स्वरुप माँ दुर्गा का बीज मंत्र ‘दूं’ है। जिसका अर्थ है : हे माँ, मेरे सभी दुखों को दूर कर मेरी रक्षा करो।

माँ काली का बीज मंत्र है: ‘क्रीं’

जीवन से भय, ऊपरी बाधाओं , शत्रुओं के छूटकारा दिलाने में माँ काली के बीज मंत्र द्वारा उनकी आराधना विशेष रूप से लाभ प्रदान करने वाली है। इस बीज मन्त्र का प्रयोग इस प्रकार करें: ‘ॐ क्रीं कालिकाय नम:।

देवी लक्ष्मी का बीज मंत्र है : ‘श्रीं’ ….देवी लक्ष्मी को स्वाभाव से चंचल माना गया है इसलिए वे अधिक समय के लिए एक स्थान पर नहीं रूकती। घर में धन-सम्पति की वृद्धि हेतु माँ लक्ष्मी के इस बीज मंत्र द्वारा आराधना से लाभ अवश्य प्राप्त होता है।

माँ सरस्वती जिनका बीज मंत्र ‘ऐं’ है। माता सरस्वती विद्या को देने वाली देवी है परीक्षा में सफलता के लिए व हर प्रकार के बौद्धिक कार्यों में सफलता हेतु माँ सरस्वती के इस बीज मंत्र का जप प्रभावी सिद्ध होता है।

और भी कुछ बीज मंत्र ऐसे है जो सूचक है उस परमपिता परमेश्वर के जो समस्त ब्रम्हांड के रचियता और रक्षक है।

ये बीज मंत्र इस प्रकार है : ‘ॐ ‘ खं ‘ कं’ । ये तीनों बीज मंत्र ब्रह्म वाचक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments