Thursday, January 2, 2025
HomeINDIAMahakumbh SpiceJet Flights: महाकुंभ जाने वालों के लिए स्पाइसजेट ने दी खुशखबरी,...

Mahakumbh SpiceJet Flights: महाकुंभ जाने वालों के लिए स्पाइसजेट ने दी खुशखबरी, प्रयागराज के लिए स्पेशल फ्लाइट्स का ऐलान

Mahakumbh SpiceJet Flights: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच, स्पाइसजेट एयरलाइन्स ने तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने महाकुंभ के विशेष आयोजन के लिए प्रयागराज के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की घोषणा की है, जो रोजाना उड़ान भरेगी।

महाकुंभ के लिए स्पेशल फ्लाइट्स
महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए स्पाइसजेट ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से प्रयागराज तक विशेष फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया है। ये फ्लाइट्स 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी 2025 तक संचालित होंगी। इन फ्लाइट्स का लाभ लाखों श्रद्धालुओं को मिलने की उम्मीद है।

कंपनी ने बताया कि अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स केवल स्पाइसजेट ही उपलब्ध करवा रही है। कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने कहा, “महाकुंभ मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह आस्था, भक्ति और एकता का प्रतीक है। हम श्रद्धालुओं को आसान कनेक्टिविटी और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने पर गर्व महसूस करते हैं। चार प्रमुख शहरों से प्रयागराज तक डेली स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए हमारा मकसद यह सुनिश्चित करना है कि देशभर से श्रद्धालु बिना किसी यात्रा की चिंता के इस पवित्र आयोजन में शामिल हो सकें।”

स्पेशल फ्लाइट्स का शेड्यूल

फ्लाइट नंबररूटडिपार्चर टाइमअराइवल टाइम
SG 655अहमदाबाद से प्रयागराजसुबह 8:10सुबह 9:55
SG 656प्रयागराज से मुंबईसुबह 10:30दोपहर 12:50
SG 657मुंबई से प्रयागराजदोपहर 1:40दोपहर 3:50
SG 658प्रयागराज से अहमदाबाददोपहर 4:30शाम 6:45
SG 661बेंगलुरु से प्रयागराजसुबह 6:25सुबह 9:15
SG 662प्रयागराज से दिल्लीसुबह 9:55सुबह 11:20
SG 663दिल्ली से प्रयागराजसुबह 11:55दोपहर 1:30

इस पहल से श्रद्धालु कम समय में और आरामदायक यात्रा के साथ महाकुंभ में शामिल हो सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments