NDA छोड़ने का प्रस्ताव पारित किया AIADMK ने
लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी AIADMK
AIADMK BJP ALLIANCE: अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने बीजेपी और NDA से आधिकारिक तौर पर नाता तोड़ लिया। पार्टी अगला लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी। पार्टी ने मीटिंग कर इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया।
AIADMK पार्टी के डिप्टी कोओर्डिनेटर केपी मुनुसामी ने बताया कि अन्नाद्रमुक आज से बीजेपी और NDA से सभी संबंध तोड़ रही है। बीजेपी के लोग पिछले एक साल से पार्टी नेताओं, खासकर महासचिव ई पलानीसामी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
AIADMK प्रवक्ता शशिरेखा ने कहा- सदस्यों की राय के आधार पर हम यह प्रस्ताव लाए। यह AIADMK के लिए खुशी का क्षण है। हम आगामी लोकसभा या विधानसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेंगे।
18 सितंबर को AIADMK नेता डी जयकुमार ने कहा था- तमिलनाडु के बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई हमारी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्रियों सीएन अन्नादुरई और जयललिता पर बयानबाजी करते हैं। हमारे कार्यकर्ता इस बात को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
AIADMK का आरोप है कि भाजपा ने उनके दो दिग्गज नेताओं और पूर्व सीएम सीएन अन्नादुरई और जयललिता के खिलाफ टिप्पणी की।
हाल के दिनों में चार वजह से भाजपा-AIADMK में कड़वाहट पनपी है।
AIADMK और बीजेपी के बीच इस साल जून में ही कड़वाहट शुरू हो गई थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि तमिलनाडु सबसे भ्रष्ट राज्यों में से एक है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री तक को दोषी ठहराया गया।
उनका इशारा तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता पर था। उन्हें आय से ज्यादा संपत्ति मामले में दोषी ठहराया गया था। हालांकि इस मामले में जयललिता आरोपी थीं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले उनका निधन हो गया था। इस मामले में उनकी सहयोगी शशिकला समेत अन्य लोग दोषी ठहराए गए।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से AIADMK भाजपा के साथ गठबंधन में राज्य में तीन चुनाव हार चुकी है। सूत्रों का दावा है कि AIADMK अब बीजेपी को बोझ मानने लगी है। पिछले साल नवंबर में पलानीसामी ने कहा था कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की ज़रूरत नहीं है। शाह निजी दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे थे।
मार्च में भाजपा के पांच नेता AIADMK में शामिल हो गए थे। इनमें पार्टी के प्रदेश आईटी विंग के प्रमुख सीआरटी निर्मल कुमार भी शामिल हैं। निर्मल कुमार ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई पर आरोप लगाया है कि उनकी डीएमके की एक मंत्री के साथ साठगांठ है। निर्मल के अलावा 13 और नेता भी AIADMK में चले गए।
इससे पहले AIADMK के बड़े नेता और पूर्व मंत्री नैनार नागेंद्रन पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और अभी विधानसभा में पार्टी के नेता हैं। इस पर AIADMK ने कहा- जब हमारे कैडर बीजेपी में जाते हैं तो वह छाती ठोंकती है और जब उनके पार्टी कैडर हमारे साथ आते हैं तो वे चिल्लाने लगते हैं।
तमिलनाडु विधानसभा में बीजेपी के सिर्फ 4 एमएलए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब AIADMK में ई पलानीसामी और ओ पन्नीरसेल्वम के बीच विवाद गहरा गया था तो भाजपा ने खुद को प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल के रूप में प्रोजेक्ट करना शुरू कर दिया था। इसी के बाद से दोनों सहयोगी दलों में मतभेद शुरू हो गए।
बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब के बाद तमिलनाडु चौथा राज्य है, जहां भाजपा के सहयोगी पार्टी से अलग हुए हैं। इससे पहले बिहार से नीतीश कुमार की JDU, महाराष्ट्र से शिवसेना उद्धव गुट, पंजाब से शिरोमणि अकाली दल NDA से अलग हो चुके हैं।