Tuesday, November 26, 2024
HomeINDIAAkhilesh India: अखिलेश ने दिए संकेत, काँग्रेस-रालोद को इतनी मिलेंगी सीटें

Akhilesh India: अखिलेश ने दिए संकेत, काँग्रेस-रालोद को इतनी मिलेंगी सीटें

Akhilesh India: लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया एलायंस में सीटों पर अंतिम फैसला कभी भी हो सकता है। मंगलवार की शाम एक तरफ दिल्ली में कांग्रेस-सपा और रालोद की बैठक शुरू हुई तो दूसरी तरफ लखनऊ में विधायकों की बैठक में अखिलेश यादव ने सीटों की संख्या को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया।

Akhilesh India: अखिलेश ने संकेतों में विधायकों को बता दिया कि कांग्रेस और रालोद को यूपी में कितनी-कितनी सीटें दी जाएंगी। इसके साथ ही अखिलेश ने मायावती को लेकर भी पार्टी नेताओं और विधायकों को नसीहत दी। कहा कि वह वरिष्ठ नेता हैं। उनका सम्मान हमेशा होना चाहिए। उन्हें लेकर किसी प्रकार की बयानबाजी नहीं करने की हिदायत भी अखिलेश यादव ने दी है। 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने विधायकों की बैठक में कहा कि मायावती बहुत वरिष्ठ हैं और उम्र में काफी बड़ी हैं। उनका नाम सम्मान से लिया जाना चाहिए।

Akhilesh India: अखिलेश यादव ने यह बात तब कही जब बैठक में एक विधायक ने सपा प्रमुख के सामने उनका नाम लिया तो अखिलेश ने उन्हें टोकते हुए कहा कि वह सीनियर नेता हैं। हम उनका सम्मान करते हैं। वैसे भी हम उन पर सिर्फ राजनीति टिप्पणी करते हैं। बाकी पार्टी के नेता भी मायावती का सम्मान करें।

बैठक में स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर कुछ विधायकों ने एतराज जताया, इस पर अखिलेश ने कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा।

Akhilesh India: अखिलेश बैठक में कांग्रेस को 10 व रालोद को 8 सीटें देने का भी संकेत दिया। कहा कि जयंत 8 सीटें मांग रहें है, वो मेरे विश्वसनीय साथी हैं, उन्हें 8 सीटें दी जाएगी।

उन्होंने कांग्रेस को 10 सीटें देने का संकेत दिया। अन्य सहयोगियों में दो से तीन सीटें दी जाएंगी। ऐसे में तय है कि सपा 80 में से 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।सूत्रों के मुताबिक भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर को नगीना से लड़ाया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments