Monday, November 25, 2024
HomeINDIAChhattisgarh Election 2023: भूपेश बघेल का तोहफा, सीजी में कांग्रेस सरकार आने...

Chhattisgarh Election 2023: भूपेश बघेल का तोहफा, सीजी में कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को मिलेंगे 15 हजार रुपये

Chhattisgarh Election 2023: CM भूपेश बघेल ने दिवाली के दिन घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रही तो ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ (Chhattisgarh Griha Lakshmi Yojana) की शुरुआत की जाएगी। जिसके तहत महिलाओं के खातों में प्रति वर्ष 15 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने दिवाली के दिन (Diwali Gift) महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रही तो ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ (Chhattisgarh Griha Lakshmi Yojana) की शुरुआत की जाएगी। जिसके तहत महिलाओं के खातों में प्रति वर्ष 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 12 हजार रुपए देने का वादा कर चुकी है।

बघेल ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना: महिलाओं के खातों में हर साल 15000 रुपए। न फॉर्म भरें, न लाइन में लगें।” 

पोस्ट में उन्होंने कहा, “मेरी माताओं-बहनों! आज देवारी (दिवाली) के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे। मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके। इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया। आज दिवाली के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं और बहनों को और समृद्ध तथा सक्षम देखना चाहते हैं। इसलिए आज इस शुभ अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिए, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाइए हम ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत हम 15 हजार रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे।”

बघेल ने कहा, “सभी माताओं और बहनों को बोलना चाहूंगा कि आपको कहीं लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, न ही कोई फॉर्म भरने की ज़रूरत है। सरकार आपका खुद सर्वे कराएगी। सब कुछ ऑनलाइन रहेगा और सीधे खाते में पैसा आएगा।”

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस घोषणा को बीजेपी के ‘महतारी वंदन योजना’ का जवाब माना जा रहा है। इस योजना के तहत बीजेपी ने वादा किया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी तो प्रत्येक विवाहित महिलाओं के खाते में 12 हजार रुपए प्रति वर्ष जमा किए जाएंगे। बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि इस घोषणा के बाद पार्टी ने महिलाओं से ‘महतारी वंदन योजना’ का फार्म भी भरवाना शुरू कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments