Saturday, January 18, 2025
HomeINDIACocaine Recovered Ankeleshwar: गुजरात में मिला कोकीन का ढेर, 13 हजार करोड़...

Cocaine Recovered Ankeleshwar: गुजरात में मिला कोकीन का ढेर, 13 हजार करोड़ का ‘नशीला जहर’ बरामद

Cocaine Recovered Ankeleshwar: गुजरात में कोकीन की बढ़ी फेप बरामद हुई है। बीते 13 दिनों में 13 हजार करोड़ का ‘नशीला जहर’ बरामद किया गया है।

दिल्ली के बाद अब गुजरात में मारी मात्रा में कोकीन बरामद हुआ। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस ने रविवार को गुजरात के अंकलेश्वर में 518 किलोग्राम कोकीन बरामद की। इससे पहले दिल्ली में इसी महीने दो बार में 700 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद किया जा चुका है।

पहले दिल्ली और अब गुजरात में मारी मात्रा में कोकीन बरामद हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस ने रविवार को गुजरात के अंकलेश्वर में 518 किलो कोकीन बरामद की। इससे पहले दिल्ली में इसी महीने दो बार में दिल्ली पुलिस 700 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद कर चुकी है।केंद्र सरकार की मादक पदार्थों के खिलाफ के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति और ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में 5000 करोड़ रुपये मूल्य की 518 किलोग्राम कोकीन बरामद की है।

सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस ने रविवार को गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कम्पनी की तलाशी में 518 किलोग्राम कोकीन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपये है।

इसी महीने में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महिपालपुर में तुषार गोयल नामक व्यक्ति के गोदाम पर छापेमारी करके 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप को जब्त किया था। इसी केस के जांच के दौरान

10 अक्टूबर को दिल्ली के रमेश नगर की एक दुकान से लगभग 208 किलो कोकीन बरामद किया गया।पूछताछ के दौरान पता चला कि गुजरात में बरामद मादक पदार्थ फार्मा सलूशन सर्विसेज नाम की कंपनी का था और यह गुजरात के अंकलेश्वर की अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी से आया था।

इस मामले में अब तक कुल 1289 किलो कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक थाईलैंड की मारिजुआना बरामद हो चुकी है, जिसकी कीमत 13000 करोड़ रुपये है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments