Sunday, September 8, 2024
HomeCRIMEEFLU SEXUAL ASSAULT CASE: ख़ौफ़ और दशहत में हैं EFLU कैंपस हैदराबाद...

EFLU SEXUAL ASSAULT CASE: ख़ौफ़ और दशहत में हैं EFLU कैंपस हैदराबाद के स्टूडेंट्स

मामले को लेकर स्टूडेंट्स ने महिला आयोग से भी शिकायत की

अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय (EFLU) पर बदनुमा दाग़

EFLU SEXUAL ASSAULT CASE: ईएफएलयू यानी अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद कैंपस में छात्रा के यौन उत्पीड़न के बाद ख़ौफ़ और दशहत का माहौल है। इस मामले को लेकर स्टूडेंट्स ने महिला आयोग से भी शिकायत की है।

अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय (EFLU) के स्टूडेंट्स ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि विश्वविद्यालय परिसर  असुरक्षित हो गया है। हालात ये हैं कि कैंपस में सुरक्षा में लगे गार्डस छात्र-छात्राओं के माता-पिता और अभिभावकों को अंदर आने और उनसे मिलने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। वहीं परिसर में कई अज़नबी इधर से उधर टहलते देखे जा रहे हैं। कुछ का कहना है कि ये पुलिस फोर्स के या निजी एजेंसी के कुछ लोग वेष बदल कर कुछ साज़िश रच रहे हैं। इतना ही नहीं वे छात्रों पर हमला भी कर रहे हैं और प्रदर्शनकारियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। 

इधर स्टूडेंट्स के साथ न्याय की बात तो दूर विश्वविद्यालय प्रॉक्टर ने 11 छात्रों के खिलाफ गैरकानूनी सभा करने के लिए एफआईआर दर्ज कराई है। छात्रों का कहना है कि ये आरोप निराधार हैं। उनका कहना है कि उनका विरोध पूरी तरह से शांतिपूर्ण था। 

कैंपस के स्टूडेंट्स इस वजह से भी हैरान और परेशान हैं। उनका कहना है कि पुलिस की मौजूदगी और एफआईआर की धमकी के कारण वो बैठकें भी नहीं कर पा रहे हैं। यह छात्रों को यौन उत्पीड़न (SEXUAL ASSAULT) के बारे में चिंता व्यक्त करने से रोकने के लिए डराने-धमकाने का एक गलत कोशिश है।

EFLU SEXUAL ASSAULT: बता दें कि18 अक्टूबर को ईएफएलयू यानी अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद कैंपस में छात्रा के यौन उत्पीड़न से स्टूडेंट्स में बहुत गुस्सा और प्रशासन का ख़ौफ़ देखा जा रहा है। छात्र-छात्राओं ने कैंपस में घटी हैवानियत की इस घटना की निंदा करते हुए निष्पक्ष जाँच के लिए वीसी और प्राक्टोरियल बोर्ड का इस्तीफा मांगा है। 

विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स ने इस मामले में प्रशासन की लापरवाही और असंवेदनशीलता को लेकर प्रोटेस्ट किया है। 

अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद के छात्रों ने एक महिला छात्रा के साथ दो अज्ञात पुरुषों ने यौन उत्पीड़न किए जाने का विरोध कर रहे हैं। यह घटना 18 अक्टूबर, 2023 को रात 10 बजे के आसपास यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 3 के पास पुरानी डिस्पेंसरी बिल्डिंग में हुई। इस शर्मसार करने वाली घटना के बाद पीड़िता को दो छात्रों ने बेहोशी की हालत में पाया। इसके बाद विक्टिम को यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया। 

विश्वविद्यालय में घटी इस घटना के बाद छात्र-छात्राओं ने इस घटना को लेकर प्रोटेस्ट किया था। इस प्रोटेस्ट को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस बल बुलाकर उन्हें जबरन रोका। पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की और शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे छात्रों को तितर-बितर कर दिया था। 

इस पूरी घटना के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में तनाव है। विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामी को लेकर गुस्सा है। बुधवार को घटी इस शर्मसार घटना को लेकर कैंपस में भारी तनाव है। 

ईएफएलयू यानी अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद कैंपस में छात्रा के यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर स्टूडेंट्स ने प्रशासन पर उंगली उठाते हुए आरोपी के ख़िलाफ़ तुरंत एक्शन की माँग की है। 

स्टूडेंट्स में इस बात का गुस्सा है कि रजिस्ट्रार ने पब्लिक के बीच पीड़िता का नाम माँगा था। साथ ही असंवेदनशील प्राक्टर ने इसे मामूली इंसीडेंट बताया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments