श्रीहनुमत सहस्त्रार्चन, भण्डारा और भजन संध्या का होगा आयोजन
Hanuman Mandir: लखनऊ के बीरबल साहनी मार्ग बंधा रोड पुराना हैदराबाद में गोमती तट स्थित श्रीसंकट हरण पंचमुखी हनुमान मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आरपी शर्मा.श ने सभी को पिंगल नामक विक्रम संवत 2081 के संग रामनवमी और हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मंदिर का 17वां स्थापना दिवस चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी तदनुसार शनिवार 13 अप्रैल को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मंदिर में 13 अप्रैल को सुबह सात बजे से श्रीहनुमत सहस्त्रार्चन प्रारंभ होकर नौ बजे तक चलेगा। भंडारे का प्रारंभ दोपहर साढे 12 बजे से होगा और ये भण्डारा प्रभु इच्छा तक चलेगा।
भक्ति रस भरी भजन संध्या मंदिर परिसर में शाम सात बजे से रखी गई है। भजन संध्या में प्रेम शर्मा, डा.विनीता सिंह, राधे राधे, राजेश श्रीवास्तव आदि प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्ज करायेंगे।
इच्छुक भक्तगण स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में सहयोग के इच्छुक श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी पवन मिश्रा, दिनेश दीक्षित और ट्रस्ट पदाधिकारियों से फोन नंबर- 9415026312 और 9721769223 पर संपर्क कर सकते हैं।