Friday, December 27, 2024
HomeINDIALUCKNOW UNIVERSITY LUMINARIES: आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास के पूर्व अंत:वासी छात्रों...

LUCKNOW UNIVERSITY LUMINARIES: आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास के पूर्व अंत:वासी छात्रों के मिलन समारोह में भूले-बिसरों ने बाँटी खुशियाँ, ख़ूब किया एन्जॉय

LUCKNOW UNIVERSITY LUMINARIES: लखनऊ विश्वविद्यालय के आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास के पूर्व अंत:वासी छात्रों ने लखनऊ में आयोजित मिलन समारोह में खूब एन्जॉए किया। भूले-बिसरे एक दूसरे से गले मिले। गिले-शिकवे सुने। और एक दूसरे से खुशियाँ बाँटी। इस दौरान विश्वविद्यालय के अन्य पूर्ववर्ती अंत:वासी छात्रों से मिलकर यादों में गोते लगाते रहे। लखनऊ यूनिवर्सिटी के दिग्गज़ों के इस रंगारंग समारोह में लगा कि ये भी क्या पल होते हैं।

गौर करें तो आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के वार्षिक सम्मेलन में सैकड़ों अंतवासी छात्रों ने एक दूसरे का तहेदिल से स्वागत किया। इसके साथ ही खट्टी-मीठी यादों का पिटारा खोलकर अपने दिल की कही-अनकही बातें साझा कीं। समारोह का आयोजन लखनऊ के चौधरी लान गोमती नगर विस्तार में 21 दिसंबर को किया गया था। ये कार्यक्रम शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक चला। इस समारोह में लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। एक दूसरे के सुख-दुख में साथ में साथ रहने का एक दूसरे को भरोसा दिलाया। नाच-गाने का आनंद लिया और खुद भी मंच पर आकर खुशियों का ज़बर्दस्त इज़हार किया।

LUCKNOW UNIVERSITY LUMINARIES Group के इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने अंत:वासी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहाकि ऐसे कार्यक्रम से लोगों में एक दूसरे के प्रति लगाव बढ़ता है।

जान लें कि कार्यक्रम आयोजन के लिए 15 सदस्यों की कमेटी बनी थी। इन लोगों ने बड़े ही तन्मयता के साथ सदस्यों से संपर्क कर इस समारोह को सफल बनाया।

समिति के फाउंडर सदस्य डॉ. देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह के लिए खानपान की बेहतरीन व्यवस्था कराई गई थी। बाहर से आने वालों के लिए रहने की व्यवस्था भी सुलभ कराई गई थी।

*मटर पनीर
*मशरूम
*दाल/दाल मखनी
*मिक्स सब्जी
*पुलाव/ चावल
*पूरी
*नान
*रोटी
*रायता
*मीठी चटनी
*धनिया,लहसुन,अदरक,प्याज की चटनी
*रसगुल्ला
*आइस्क्रीम
*मिनिरल वाटर
ढोलकिया बनारसी पान

अब LUCKNOW UNIVERSITY LUMINARIES group के कार्यक्रम में परोसे जाने वाले Non-Veg items पर एक नज़र डालते हैं।

नॉन-वेज आइटम्स

डिनर आइटम्स
1- मटन बिरयानी
2- मटन कोरमा
3- चिकन बिरयानी
4- चिकन कोरमा
5- फिश करी
6- बोटी कबाब
7- फ्राइड चिकन
8- तिल की रोटी
9- रुमाली रोटी

स्टार्टर
1- चिकन टिक्का
2- फ्राइड फिश

स्वीट्स
1- गुलाच्ची खीर

लखनऊ विश्वविद्यालय ल्यूमीनिरीज़ (LUCKNOW UNIVERSITY LUMINARIES) group के Founders डॉ. देवेंद्र प्रताप बहादुर श्रीवास्तव (Dr Devendra Pratap Bahadur Srivastav) और डॉ. दिनेश सिंह चौहान (Dr Dinesh Singh Chauhan) ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन के लिए 15 सदस्यों की कमेटी बनी थी। इस कमेटी ने समारोह को सफल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

डॉ. देवेंद्र ने बताया कि इस वार्षिक कार्यक्रम के बेहतरीन आयोजन के बाद इस पर एक स्मारिका का मुद्रण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें सभी सहभागिता प्रदाता की फोटो के साथ पता और मोबाइल नंबर भी मुद्रित कराया जा रहा है। साथ ही सदस्यों के लेख/स्मरण/ कविताएं आदि भी इस स्मारिका में शामिल किए जा रहे हैं।

मक़सद में सफल हो रहा LUCKNOW UNIVERSITY LUMANARIES ग्रुप

अपने ही अपने होते है। इस सोच को साकार कर रहा है ये अपना ग्रुप। अपने भूले बिसरे अग्रज, अनुजों का पता लगाकर एक दूसरे को रूबरू कराने, जोड़ने का लगातार अथक प्रयास कर रहे हैं। आज भले ही हम सभी का अपना अपना परिवार है, लेकिन अपना नरेंद्र देव का परिवार अनमोल हीरा है। ईश्वर करे इस परिवार मे ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, हिंदू-मुसलमान, सशक्त-कमजोर, सोच की काली छाया मरते दम तक ना पड़े। उत्तरोत्तर आपसी प्रेम, अपनापन की मिठास बढ़ती जाए। कभी अलविदा ना कहना। इस सोच को अमलीजामा पहना रहा LUCKNOW UNIVERSITY LUMANARIES ग्रुप।

इस समारोह की सफलता पर डॉ देवेंद्र श्रीवास्तव ने कहाकि “मैं ND हॉस्टल के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इस कार्यक्रम को शिखर तक पहुँचाने में समर्थन दिया। इसके लिए मैं दिल से आपका धन्यवाद करता हूँ।”

अब एक परिचय लखनऊ विश्वविद्यालय के बारे में, जो किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है।

लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ

स्थापना का वर्ष – 1920
हमारे परिसरों का क्षेत्रफल – 219.01 एकड़
संकायों की संख्या – 12
विभागों की संख्या – 47
कार्यक्रमों की संख्या

स्नातक कार्यक्रमों की संख्या – 15
पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रमों की संख्या – 67
छात्रों की संख्या – 16,365
शिक्षण संकाय की संख्या – 478
गैर-शिक्षण कर्मचारी की संख्या – 1,927
संबद्ध कॉलेजों की संख्या – 556
संस्थाओं/केंद्रों की संख्या – 17

LUCKNOW UNIVERSITY LUMANARIES के समारोह को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने अपने संदेश में लिखा- आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास के पूर्व अंतर्वासी छात्रों द्वारा वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सराहनीय कार्य है। विश्वविद्यालय के पूर्व अंतर्वासी छात्रों द्वारा ऐसा वार्षिक कार्यक्रम किए जाने से छात्र जीवन के अनेक संस्करण ताज़े हो जाते हैं, जिससे पूर्व छात्रों में उत्साह का माहौल बनता है। और एक दूसरे के प्रति जुड़ाव बढ़ता है। इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ आचार्य नरेंद्र अंतरराष्ट्रीय छात्रावास के पूर्व अंतर्वासी छात्रों को ऐसे कार्यक्रम आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं मंगल कामनाएं। – प्रोफेसर आलोक कुमार राय, कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय।

लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर मनुका खन्ना (Manuka Khanna) ने अपने संदेश में लिखा – यह जानकार अत्यंत हर्ष हो रहा है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास की पूर्व अंत:वासी छात्रों के ऐसे कार्यक्रम से छात्र जीवन के अनेक पुराने संस्मरण परिलक्षित हो जाते हैं तथा पूर्व छात्रों में उत्साह एवं जोश के साथ अपने छात्र जीवन के संस्मरण एक दूसरे के साथ बाँटने का अवसर प्रदान करता है। आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास के पूर्व अंतर्वासी छात्रों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रोफेसर मनुका खन्ना, प्रो वाइस चांसलर, लखनऊ विश्वविद्यालय।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments