Friday, November 22, 2024
HomeINDIAManavata Ki Seva: मानवता की सेवा करना बड़ा धर्म: मौलाना कमाल ताहिर...

Manavata Ki Seva: मानवता की सेवा करना बड़ा धर्म: मौलाना कमाल ताहिर नक़वी

Manavata Ki Seva: ईश्वर के नाम पर मानवता की सेवा करना और इसके द्वारा समाज की एकता को मज़बूत बनाना सबसे बड़ा धर्म है।

यह बात धार्मिक विद्वान मौलाना कमाल ताहिर नक़वी बजनौरी (Molana Kamal Tahir Naqvi) ने मैहदी विला स्थित ‘शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच एवं परामर्श केंद्र’ के प्रबंधक एवं वहां मौजूद हेल्थ वालंटियरों से बात करते हुए कही।

उन्होंने हेल्थ वालंटियरों का उत्साहवर्धन करते हुए नोबल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा की सेवाओं का भी ज़िक्र किया। केंद्र के संस्थापक ग़िज़ाल मैहदी ने मौलाना कमाल को केंद्र की जाँच और काउंसलिंग प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह जाँच केंद्र पिछले पिच्चानवें सप्ताह से प्रत्येक रविवार को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक जनता को अपनी निःशुल्क जाँच और परामर्श सेवाएँ प्रदान कर रहा है और अब तक दो हज़ार से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो चुके हैं।

ग़िज़ाल मैहदी ने कहा कि केंद्र ने 50 युवा हेल्थ वालंटीयर को प्रशिक्षित किया है जो जाँच और काउंसलिंग का काम स्वेच्छा से करते हैं।

आज दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने अपने शुगर, ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल एवं वज़न और टेम्परेचर आदि महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य संकेतों (वाइटल साइन) की जाँच कराई।

जाँच और परामर्श टीम का नेतृत्व वरिष्ठ हेल्थ वालंटियर मुहम्मद हुज़ैफ़ा ने किया और जिन दूसरे हेल्थ वालंटियरों ने सहयोग दिया। उनमें शामिल रहे हाफ़िज़ इताअत हुसैन, शाइस्ता अंजुम, अब्दुल क़ादिर, अनम मलिक, मंतशा परवीन, शेख फ़हद, मुहम्मद ख़िज़र।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments