Saturday, January 18, 2025
HomeINDIAPanchmukhi Hanuman Mandir: श्रीसंकट हरण पंचमुखी हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस मना

Panchmukhi Hanuman Mandir: श्रीसंकट हरण पंचमुखी हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस मना

Panchmukhi Hanuman Mandir: यूपी की राजधानी लखनऊ में श्रीसंकट हरण पंचमुखी हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान सहस्त्रार्चन हुआ। भण्डारे का लोगों ने लुत्फ़ उठाया। इसके साथ ही भजनों की गूँज सुनाई देती रही।

बता दें कि बीरबल साहनी मार्ग बंधा रोड पुराना हैदराबाद में गोमती तट स्थित श्रीसंकट हरण पंचमुखी हनुमान मन्दिर के सत्रहवें स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह सहस्रार्चन तो संध्या समय हनुमत स्तुतियों की गूंज रही। इस अवसर पर आयोजित भण्डारा दोपहर बाद से शाम तक चला।

मंदिर में आज सुबह श्री संकटहरण हनुमान जी नवीन वस्त्रों और आभूषणों से श्रृंगार किया गया और फिर विधि-विधान से पं.पवन मिश्रा, पं.दिनेश दीक्षित पं.दिनेश मिश्र के द्वारा श्रीहनुमत सहस्त्रार्चन प्रारंभ हुआ।

मंदिर समिति के द्वारा आयोजित भंडारे में बड़ी तादाद में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भजन संध्या में भजन संध्या में प्रेम शर्मा, डा.विनीता सिंह, राधे राधे, राजेश श्रीवास्तव आदि ने- राम जन्मोत्सव की बधाई जनमे अवध रघुराई… , हनुमत कर दो बेड़ा पार, सियाजी का बाग सुहाना…. , राम नाम सुखदाई…., राम रस बरसे मेरो अंगना…, ‌वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसिया रे… , दुनिया चले न श्रीराम के बिना रामजी चले ना हनुमान के बिना…., दुनिया में देव हजारों हैं बजरंग बली तेरा क्या कहना…. जैसे मधुर भजनों से भक्ति गंगा बहायी।

वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष आरपी शर्मा ने सभी आगंतुकों का तहेदिल से स्वागत किया। सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments