Sunday, November 24, 2024
HomeINDIAPM Modi Win: वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी जीते, इंडिया उम्मीदवार...

PM Modi Win: वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी जीते, इंडिया उम्मीदवार अजय राय को मिले 4 लाख 60 हज़ार 4 सौ 57 वोट

PM MoDi Win: लोकसभा चुनाव के महापर्व में वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी भी जीत गए। पीएम मोदी डेढ़ लाख से अधिक वोटों से सांसद बन गए। पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े इंडिया उम्मीदवार अजय राय को 4 लाख 60 हज़ार 4 सौ 57 वोट मिले।

लोकसभा चुनाव 2024 में वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. इस बार पीएम मोदी को 612970 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय को 460457 मत प्राप्त हुए. इस तरह पीएम मोदी ने 152513 वोटों से जीत हासिल करने में सफल रहे। तीसरे नंबर पर बसपा के अतहर जमाल लारी 33766 वोट हासिल हुए. 

गौर करें तो वाराणसी में सातवें चरण के तहत 1 जून को वोट डाले गए थे. इस बार यहां 1909 बूथों पर 56.35% वोटिंग हुई. पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा का चुनाव पड़े. उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में यहां से बड़ी जीत दर्ज की थी. हालांकि, इस बार उनकी जीत का मार्जिन घटा है. 

वहीं, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय भी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथा चुनाव लड़ रहे थे. पिछले तीन चुनावों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. वह 2009 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में यहां से लड़े थे और 18.61 फीसदी वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. बसपा के मुख्तार अंसारी को 27.94 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे और उन्हें बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी ने हराया था.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो इसमें अजय राय कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी से चुनाव लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 7.34 फीसदी वोट मिले थे. तब आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। तब केजरीवाल को 20.30 प्रतिशत वोट मिले थे और वो दूसरे स्थान पर रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी को 56.37 फीसदी वोट मिले थे और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 3.70 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

लोकसभा चुनाव 2019 में भी अजय राय वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार थे और तीसरे स्थान पर रहे थे. पीएम मोदी को 63.62 प्रतिशत वोट मिले थे और उन्होंने सपा की शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों के अंतर से हराया था. सपा प्रत्याशी को 18.40 फीसदी वोट मिले थे. अजय राय को 14.38 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे. कांग्रेस आखिरी बार 2004 में वाराणसी सीट जीती थी, जब उसके प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने बीजेपी के शंकर प्रसाद जायसवाल को हराया था. शंकर जायसवाल 1996, 1998 और 1999 में वाराणसी के सांसद चुने गए थे.

वैसे तो देखा जाए तो डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों की जीत एक बड़ी जीत होती है। मगर जो व्यक्ति पार्टी से भी बड़ा हो, वहां ये जीत कुछ ख़ास नहीं लगती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments