Saturday, January 18, 2025
HomeINDIARO-ARO UPPSC Protest: अब RO/ARO के पेंच पर छात्रों ने गाड़ा खूंटा,...

RO-ARO UPPSC Protest: अब RO/ARO के पेंच पर छात्रों ने गाड़ा खूंटा, बोले- आयोग के आगे घुटने टेकने का सवाल नहीं

RO-ARO UPPSC Protest: आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर यूपी के प्रयागराज में आंदोलन कर रहे छात्रों ने झुकने से इनकार कर दिया है। छात्रों ने एक ही बात दोहराई है कि आयोग आरओ-एआरओ परीक्षा (समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी) लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का लॉलीपॉप देकर प्रतियोगी छात्रों को बरगला नहीं सकता है। छात्रों का आंदोलन दोनों परीक्षाओं को एक दिन एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के झुकने के बाद भी प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन जारी है। छात्र आयोग के सामने डंटे हुए हैं और हटने के लिए तैयार नहीं हैं।

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी एक दिन में कराने की घोषणा की जाए, तभी उनका आंदोलन पूरी तरह से खत्म होगा।

छात्रों की मांग यह है कि जिस तरह से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को एक शिफ्ट में कराने की घोषणा की गई है, उसी तरह आरओ-एआरओ परीक्षा भी वन डे वन शिफ्ट में कराने का लिखित आश्वासन दिया जाए, तभी वह धरना खत्म करेंगे।

छात्रों का कहना है कि आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का आश्वासन देकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रतियोगी छात्रों को बरगला नहीं सकता है। दोनों परीक्षाओं को एक दिन एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया था। आयोग ने एक ही परीक्षा की मांग मानी है, जबकि आरओ एआरओ परीक्षा को एक दिन में कराने के लिए कोई फैसला नहीं किया है।

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी आरओ-एआरओ परीक्षा को भी एक ही दिन में कराने की मांग पर अड़े हैं। आयोग के सचिव ने कहा कि आरओ-एआरओ के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा कराने का निर्णय लिया जाएगा, लेकिन छात्र मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

आरओ/एआरओ परीक्षा (Review Officer/Assistant Review Officer Exam) में तो 1076004 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जिनकी संख्या पीसीएस परीक्षा के मुकाबले कहीं अधिक है। शासनादेश के अनुसार ऐसे परीक्षा केंद्र न बनाएं जाएं जो प्राइवेट या अधोमानक हों। शासनादेश के अनुसार कलेक्ट्रेट/कोषागार से 20 किमी की परिधि तक परीक्षा केंद्रों के विस्तार की कोशिश की गई है। विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों मेडिकल कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों को भी शामिल करने की कोशिश की गई, लेकिन पर्याप्त संख्या में केंद्र नहीं मिल सके।

गौर करें तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 के लिए प्रदेश के 75 जिलों में 1758 केंद्रों की जरूरत थी, लेकिन आयोग को 55 फीसदी ही केंद्र मिल सके थे। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 के लिए 576154 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं और आयोग को 978 परीक्षा केंद्र ही मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments