Saturday, January 18, 2025
HomeINDIASHANI DOSH: दान करने से दूर होंगे कष्ट? बरसेगी शनि की कृपा

SHANI DOSH: दान करने से दूर होंगे कष्ट? बरसेगी शनि की कृपा

SHANI DOSH: दान करने से दूर होंगे कष्ट और शनि की कृपा बरसेगी। शास्त्रों की मानें तो शनि दोष जिस इंसान की कुंडली में लग जाता है उसे जीवन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शनिवार के दिन भगवान शनि की कुछ पसंद की चीजें अगर आप दान करें तो भला होने की उम्मीद रहती है। बता रहे हैं कि शनिवार के दिन क्या दान करना चाहिए.

Shaniwar Ke Upay: कहा जाता है कि जिसके जीवन में शनि दोष है उसे शनिवार के दिन सच्चे मन से शनि देव की पूजा करनी चाहिए और दानपूर्ण का काम करना चाहिए. ऐसा करने से शनि दोष घटता और कटता है.

शनिवार को अगर शनि देव की प्रिय वस्तुओं का दान किया जाए तो इससे शनि देव खुश होते हैं और उनकी कृपा बरसती है. ऐसे में जानते हैं कि शनिवार के दिन वो कौन सी चीजें हैं जिन्हें दान करने से लाभ प्राप्ति होती है.

काले रंग से जुड़ी वस्तुएं हैं पसंद

शनि देव को काला रंग बहुत पसंद है. उन पर काले रंग की ही वस्तुएं चढ़ाई भी जाती हैं. साथ ही ऐसी मान्यता है कि अगर इस दिन काले रंग से जुड़ी वस्तुओं का आप दान करें तो इससे शनि देव की विशेष कृपा बरसती है. इसके अलावा ऐसा करने से जिनकी साढ़े साती चल रही है उन्हें भी फायदा होता है. बता रहे हैं शनि देव की 4 प्रिय वस्तुओं के बारे में जिन्हें आप शनिवार के दिन दान कर सकते हैं.

काला कपड़ा दाने करने से लाभ

शनि देव को काला रंग पसंद है, इस दिन किसी को काले रंग का कपड़ा दान करने से लाभ मिलता है. इसके अलावा अगर आपने इस दिन काले जूते का दान किया तो इसे भी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है.

काली उड़द या काले तिल का दान करें

इस दिन काला तिल या फिर काले उड़द का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन ऐसा करने से धन की समस्याएं दूर होती हैं. ऐसा करने से शनि दोष से और साढ़े साती से राहत मिलती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि इस दिन इन चीजों को खाना नहीं है.

लोहा

लोहा भी शनि देव को बहुत प्रिय है. इस दिन अगर आप लोहे का दान करें तो इसे भी काफी शुभ माना जाता है. इस दिन लोहे के बने छल्ले या फिर लोहे से बनी अन्य चीजों का दान किया जा सकता है.

सरसों का तेल

शनि देव को सरसो का तेल पसंद है. ऐसे में अगर आप शनिवार के दिन शनि देव की पूजा कर के उन पर सरसों का तेल दान करते हैं तो इसका इंसान को लाभ मिलता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments