Tuesday, September 17, 2024
HomeBUSINESSSTOCK PREDICTION: एक्सपर्ट की भविष्यवाणी, ये 3 शेयर करेंगे मालामाल !

STOCK PREDICTION: एक्सपर्ट की भविष्यवाणी, ये 3 शेयर करेंगे मालामाल !

STOCK PREDICTION: स्टॉक यानी शेयर मार्केट को लेकर एक्सपर्ट की भविष्यवाणी के मुताबिक ये 3 शेयर आपको मालामाल करेंगे!

बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास कई ऑप्शन होते हैं. उन्हींं में एक है शेयर मार्केट. शेयर बाजार को लेकर मार्केट एक्सपर्ट मेहुल कोठारी ने इन तीन शेयरों को खरीदारी की सलाह दी है.

मार्केट एक्सपर्ट मेहुल कोठारी ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 मिडकैप स्टॉक में पैसे लगाने की सलाह दी है।

फार्मा स्टॉक Gland Pharma में खरीदारी की कोठारी की राय

शॉर्ट टर्म यानी एक से तीन महीने के लिए फार्मा स्टॉक Gland Pharma में खरीदारी की राय है. शेयर अभी 1895 के आसपास चल रहा है. इसमें आपको 2,000 के लेवल के लिए खरीदारी करके चलनी है. शॉर्ट टर्म चार्ट पर पहले ही ओवरसोल्ड जोन में आ चुका है. पॉजिटिव क्रॉसओवर देखने को मिल रहा है. यहां से चढ़ता है तो 2,000 तक के लेवल तक जा सकता है.

शिपिंग स्टॉक Cochin Shipyard में पोजिशनल लिहाज से खरीदारी की राय

शिपिंग स्टॉक Cochin Shipyard में पोजिशनल लिहाज से खरीदारी की राय है. स्टॉक अभी 1,883 के आसपास चल रहा है. इसमें 3-6 महीने के लिए 2,050 रुपये के लेवल के लिए खरीदारी करनी है. तकरीबन 3,000 के लेवल से इसमें करेक्शन हुआ था, प्रॉफिट बुकिंग आई थी. शॉर्ट टर्म चार्ट पर स्टॉक काफी ज्यादा ओवरसोल्ड हो चुका है. अब 1900 के लेवल से मजबूत बाउंस बैक दिख सकता है.

लॉन्ग टर्म के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में खरीदारी की सलाह

लॉन्ग टर्म के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में खरीदारी करके चलनी है. मौजूदा वक्त में शेयर 348 रुपये के आसपास चल रहा है. इसमें आपको 9 से 12 महीनों के लिए 425 रुपये का टारगेट प्राइस लेकर चलना है. 335 तक के लेवल तक जब भी स्टॉक में गिरावट आए, इसे और खरीदने की सलाह है.

इसमें 1-2 महीने से कंसॉलिडेशन दिख रहा था. कल रेंज ब्रेकआउट दिखा है. यहां से नए रेंज की शुरआत होने के कन्फर्मेशन मिल रहे हैं. ऐसी खबर है कि आने वाले साल में स्टॉक निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल हो सकता है.

DISCLAIMER: ये शेयर बाज़ार पर एक्सपर्ट की राय है। आप शेयर खरीदने और बेंचने के लिए अपने वित्तीय सलाहकार की राय ज़रूर लें. अपनी गाढ़ी कमाई को सोच-समझ कर मार्केट में लगाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments