Vinita David: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की गहमागहमी के बीच हरेक प्रत्याशी अपनी जोर-आज़माइश में लगा है। इसी कड़ी में यूनिक स्टाइल में लोगों के दरवाजे पर दस्तक दे रही हैं लखनऊ के इंदिरा नगर वार्ड से सभासद प्रत्याशी विनीता डेविड। जो ना सिर्फ लोगों का दिल जीत रही हैं, बल्कि राजनीतिक दलों को हैरत में डाल दिया है।
बता दें कि लखनऊ में नगर निकाय का चुनाव 4 मई को होगा। वहीं पूरे प्रदेश में दो चरणों में चुनाव हो रहा है। पहला चरण 4 मई को और दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा। रिजल्ट एक साथ 13 मई को आएगा।
चुनाव तैयारियों को लेकर चुनाव मैदान में उतरीं पेशे से शिक्षक विनीता जी कहती हैं कि “हम नेता बनने के लिए चुनावी समर में नहीं उतरे हैं। हम जनता के मित्र हैं। हम उनके सुख में उनके साथ हैं। उनके दुख में तो हम सब उनके उनके साथ हैं। इसी संकल्प और जनसेवा के भाव के साथ लखनऊ के वार्ड नंबर 80 इंदिरा नगर से सभासदी चुनाव उतरी हूं।“
“हम नेता बनने के लिए चुनावी समर में नहीं उतरे हैं। हम जनता के मित्र हैं। हम उनके सुख में उनके साथ हैं। उनके दुख में तो हम सब उनके उनके साथ हैं। इसी संकल्प और जनसेवा के भाव के साथ लखनऊ के वार्ड नंबर 80 इंदिरा नगर से सभासदी चुनाव उतरी हूं।“
ये पूछने पर कि आप सभासद बन जाएंगी तो क्या करेंगी? इस सवाल के जवाब में विनीता ने जनता के प्रति अपना प्रेम दर्शाते हुए एक-एक अपना कार्य एजेंडा गिनाया।
विनीता डेविड के एजेंडे में शामिल हैं ये बातें-
एक मॉडल बनेगा वार्ड नंबर 80 इंदिरा नगर
एक कॉल पर लोगों की समस्याएं होंगी दूर
कूड़ा नहीं दिखेगा, हर जगह नीट-क्लीन दिखेगा
खराब सड़कों का रोना-धोना खत्म होगा
पेयजल की समस्याएं हर हाल में दूर होंगी
स्ट्रीट लाइटें चमकेंगी, बुझी नहीं रहेंगी
इलाके के पार्कों का बेहतर रखरखाव होगा
पुराने पार्कों का सुंदरीकरण होगा
लोकल स्तर पर लोगों से मीटिंग होगी
प्राथमिकता से समस्याओं का होगा निस्तारण
स्वास्थ्य सेवाएं हर हाल में और बेहतर होंगी
सीनियर सिटीजंस के लिए अच्छा काम होगा
अपने व्यस्त समय में से चंद लम्हों में विनीता डेविड ने अपनी सेवा भावना को इस तरह से प्रदर्शित किया कि अब पार्षद आपका मित्र पहले होगा, वो नेता नहीं रहेगा। जनता की एक कॉल ही काफी का नारा बुलंद किया विनीता डेविड ने।
Vinita David से संपर्क करें सहयोग करें –
सभासद प्रत्याशी इंदिरा नगर, वार्ड नंबर 80, लखनऊ।
मोबाइल नंबर – 9335903477 / 8009740670
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं और इन सभी में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में 37 जिलों में और दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान होगा।
यूपी के 18 में से 9 मंडलों में पहले चरण में 4 मई को मतदान होगा। बाकी 9 मंडलों में दूसरे चरण में 11 मई को वोट पड़ेंगे। लखनऊ जिले में 4 मई को पहले चरण में मतदान होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में चुनाव की घोषणा करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि यह चुनाव 760 निकायों में होगा। इनमें 18 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों में 14684 सीटों पर चुनाव कराया जाएगा।
इन मंडलों एवं जिलों में पहले चरण का चुनाव 4 मई को होगा।
- सहारनपुर मंडल – शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर
- मुरादाबाद मंडल – बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल
- गोरखपुर मंडल – गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर
- आगरा मंडल – आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी
- झांसी मंडल – झांसी, जालौन, ललितपुर
- प्रयागराज मंडल – कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़
- लखनऊ मंडल – उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी
- देवीपाटन मंडल – गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती
- वाराणसी मंडल – गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर
दूसरे चरण में इन मंडलों में 11 मई को चुनाव होगा।
- मेरठ मंडल – मेरठ, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर
- बरेली मंडल – बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत
- अलीगढ़ मंडल- हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़
- कानपुर मंडल – कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरेया, कानपुर देहात
- चित्रकूट मंडल – हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा
- अयोध्या मंडल – अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी
- बस्ती मंडल – बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर
- आजमगढ़ मंडल- आजमगढ़, मऊ, बलिया
- मिर्जापुर मंडल – सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर