Working Women: डिजिटल आशीष और वेन्यू पार्टनर ट्रांसफिगर हेल्थ केयर द्वारा हजरतगंज, लखनऊ में महिला दिवस समारोह के क्रम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
महिलाओं ने यहां अपने संघर्ष की दास्तानों के संग वर्तमान हालात, अपनी सफलता और भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की। अधिकतर महिलाओं (Working Women) का मानना था कि संघर्ष उनके हौसलों को डिगा नहीं पाया, बल्कि लक्ष्य पाने के लिए और मज़बूती मिली है। वे और आगे बढ़ना और कुछ करना चाहती हैं।
उन्होंने अपने जीवन में पुरुष समकक्षों की भूमिका साझा की, उनके अच्छे और बुरे अनुभवों के अनुसार मिश्रित प्रतिक्रिया मिली।
अपने संघर्ष को बयां करने वालों में प्रतिभागियों में फैशन डिजाइनिंग से हीरा, दिव्या, कीर्ति, उमा, कॉरपोरेट आईटी सेवी से अदीबा, एकता, आराधना, शिक्षा से शाइस्ता, पेंटिंग आर्ट से विभा, हीथ केयर से शनुमा, लीगल से एडवोकेट नीलू, मॉडलिंग से शैलजा, उद्यमी तिलत आदि फैशन डिजाइनिंग, कॉर्पोरेट, कानून, शिक्षा, पेंटिंग, कला, साहित्य, मॉडलिंग, इंजीनियरिंग, आईटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों से शामिल थीं।
उन्होंने अपने जीवन में पुरुष समकक्षों की भूमिका साझा की, उनके अच्छे और बुरे अनुभवों के अनुसार मिश्रित प्रतिक्रिया मिली।
अंत में आभार व्यक्त करते हुये आशीष शुक्ल ने कहा कि हम ईमानदार और कड़ी मेहनत करने वाली महिलाओं की चुनौतियों, उपलब्धियों और सपनों के बारे में यहां बात करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं।