Nahtaur Health Camp: यूपी के बिजनौर में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के 100 सप्ताह पूरा हो गया। ‘शुगर और ब्लड प्रेशर जाँच एवं परामर्श केंद्र’ की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के 100 सप्ताह पूरे होने पर केंद्र के संस्थापक ग़िज़ाल मैहदी ने इसकी सफलता के लिए लोगों को सराहा।
डॉ विकास त्यागी, डॉ सुनीता त्यागी, डॉ आशीष आर्य एवं समर्थकों, स्वास्थ्य वालंटियरों, जाँच करवाने वालों और पत्रकारों का धन्यवाद किया है, जिन्होंने केंद्र की सेवाओं को बढ़ाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।
इस केंद्र की स्थापना हेल्थ एंड एजुकेशन प्रमोशन ट्रस्ट (रजि॰) द्वारा 16 अक्तूबर 2022 को मैहदी विला में हुई थी। इस केंद्र की पिछले 100 सप्ताह की उपलब्धियाँ शानदार है।
- केंद्र की स्थापना से अब तक 2000 से अधिक लोगों ने केंद्र की जाँच और परामर्श सेवाओं से लाभ उठाया हैं।
- शुगर और ब्लड प्रेशर के सैंकड़ों मरीज़ केंद्र द्वारा जारी की गई जाँच रिपोर्ट के आधार पर सरकारी अस्पताल से लगातार मुफ़्त दवाई हासिल कर रहे हैं।
- केंद्र कार्यालय पर 100 सप्ताह में 100 शिविर लगाने के अतिरिक्त नगर पालिका के 5 वार्डों में भी जाँच और परामर्श शिविर लगाये गये।
- कक्षा 12 (बायो ग्रुप) पास 55 छात्र और छात्राओं को जनता के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिए हेल्थ वालंटियर के तौर पर तैयार किया गया।
- हेल्थ वालंटियरों के लिए 3 सितंबर 2023 को एक ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें डॉ विकास त्यागी (एमडी, कंसलटेंट, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, इंटेंसिविस्ट) और डॉ सुनीता त्यागी (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) ने डायबिटीज़ और हाई ब्लडप्रेशर विषयों पर लेक्चर दिये और प्रत्येक वालंटियर को सीपीआर की ट्रेनिंग दी। इस वर्कशॉप का उद्घाटन चिकित्सा अधिकारी, नहटौर डॉ आशीष आर्य ने किया।
- 29 अक्तूबर 2023 को केंद्र की स्थापना की प्रथम वर्षगाँठ पर एक समारोह का आयोजन मैहदी विला में किया गया जिसमें प्रशिक्षित हेल्थ वालंटियरों को मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री तलवंत सिंह पूर्व न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय और विशिष्ट अतिथि श्री पूर्ण वोहरा आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी, बिजनौर के करकमलों द्वारा सर्टिफ़िकेट्स देकर सम्मानित किया गया।
- अंतरराष्ट्रीय डायबिटीज़ दिवस (14 नवम्बर) पर केंद्र ने एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया जिसको एचएमआई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री बिलाल ज़ैदी, एसएनएसएम इंटर कॉलेज के भूतपूर्व प्रधानाचार्य श्री चरण सिंह शर्मा, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता रानी और श्री ग़िज़ाल मैहदी ने संबोधित किया।
- इस रैली की शुरूआत शहर इंचार्ज पुलिस इंस्पेक्टर श्री सुरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर की। इस अवसर पर जनता को जागरूक करने के लिए एक पर्चा भी बाँटा गया जिसमें बताया गया कि किस प्रकार भारत की 23 करोड़ 70 लाख जनसंख्या शुगर की चपेट में है।
- कक्षा 12 पास छात्र और छात्राओं के लिए केंद्र कार्यालय पर करियर काउंसलिंग सेशंस आयोजित किए गये।
- हेल्थ वॉलंटियर्स के लिए फील्ड टूर आयोजित किए गए जिसमें उन्होंने बिजनौर और चाँदपुर में स्थित मेडिकल कॉलेज देखे और अपना अनुभव बढ़ाया।
- 14 अप्रैल 2024 को केंद्र कार्यालय पर एक ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें शामिल लोगों को दूसरे वक्ताओं के अलावा श्री चरण सिंह शर्मा, श्री अंकुर जैन और श्रीमती बबीता रानी ने संबोधित किया। समारोह का संचालन श्री इताअत हुसैन ने किया।
विज्ञप्ति में ग़िज़ाल मैहदी ने भविष्य के कार्यक्रमों के संबंध में कहा कि केंद्र की ओर से नहटौर नगर पालिका के हर वार्ड में जाँच और परामर्श शिविर लगाये जाएँगे।
छठा शिविर 22 सितंबर 2024 को वार्ड नंबर 6 में लगाया जायेगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय डायबिटीज़ दिवस (14 नवंबर) पर बीते वर्ष की तरह जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।