Rahul Gandhi Reservation: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना और आरक्षण सीमा पर अपने विचार स्पष्ट किए। तेलंगाना में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में 50% आरक्षण की सीमा कृत्रिम बाधा है और इसे हटाया जाएगा।
उन्होंने जातिगत भेदभाव को भारत में गहरे तक जड़ें जमाए हुए बताया, जिसे विश्व के सबसे खराब प्रकार के भेदभावों में गिना जा सकता है।
राहुल गांधी का कहना था कि जाति आधारित जनगणना से देश में व्याप्त सामाजिक-आर्थिक असमानताओं का सही आकलन होगा और दलितों, पिछड़े वर्गों और महिलाओं को न्याय मिलेगा।
राहुल गांधी ने यह भी बताया कि जाति आधारित जनगणना भारत में भेदभाव की सीमा और उसकी प्रकृति को उजागर करने का पहला कदम है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को जातिगत भेदभाव के मुद्दों पर खुलकर सामने आना चाहिए और सवाल करना चाहिए कि न्यायपालिका, मीडिया और कॉरपोरेट जगत में दलित, ओबीसी और आदिवासी कितने हैं। राहुल गांधी ने संसद में जाति जनगणना कराने का वादा दोहराते हुए कहा कि यह मुद्दा सभी समुदायों को समान अवसर देने में मदद करेगा।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस अवसर पर राहुल गांधी के प्रयासों की सराहना की और बताया कि राज्य सरकार जाति आधारित सर्वेक्षण को जल्द ही शुरू करेगी, ताकि उचित आरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।