Saturday, January 18, 2025
HomeHOMEAssembly Election 2023: काँग्रेस ने जारी की एमपी, सीजी और तेलंगाना के...

Assembly Election 2023: काँग्रेस ने जारी की एमपी, सीजी और तेलंगाना के 229 प्रत्याशियों की लिस्ट

छत्तीसगढ़ 30, एमपी 144 और तेलंगाना से 55 कैंडिडेट के नाम 

कमलनाथ एमपी के छिंदवाड़ा, भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के पाटन से लड़ेंगे

डिप्टी CM टीएस सिंहदेव को सीजी के अंबिकापुर से प्रत्याशी बनाया गया

Assembly Election 2023: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अगले महीने से होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 229 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट रिलीज़ कर दी। इनमें मध्य प्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 प्रत्याशियों के नाम हैं। 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनकी परम्परागत सीट पाटन से और डिप्टी CM टीएस सिंहदेव को अंबिकापुर से प्रत्याशी बनाया गया है।

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को काँग्रेस ने छिंदवाड़ा से टिकट दिया है। CM शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्तल को उतारा है। मस्तल ने 2008 में आई रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था। 

चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को 5 राज्यों में मतदान के तारीख की घोषणा की थी। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर तो छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। 

राजस्थान में 25 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होंगे। पांचों राज्यों में 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

उधर छत्तीसगढ़ में बीजेपी उम्मीदवारों की दो लिस्ट आ चुकी। पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों की घोषणा हुई थी। दूसरी लिस्ट में 64 प्रत्याशियों की घोषणा की गई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं, भाजपा 85 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें 144 सीटों पर नामों की घोषणा की। दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया। कांग्रेस ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में पुराने चेहरों पर दांव लगाया है।

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 144 पर नामों का ऐलान किया है। 86 सीटों पर ऐलान बाकी है। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 30 सीटों पर नामों की घोषणा हुई है। यहां 60 सीटें बाकी हैं। तेलंगाना में 119 सीटों में से 55 पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हुआ है। अभी यहां 64 सीटों पर नाम आना बाकी है। कुल-मिलाकर तीनों राज्यों की 210 सीटों पर अभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान अगले कुछ दिनों में होने की संभावना है।

गौर करें तो चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इन राज्यों में चुनावी प्रक्रिया 27 दिन चलेगी। सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को पोलिंग होगी। छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 25 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट पड़ेंगे। इन सभी 5 राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments