Sunday, January 19, 2025
HomeINDIABudget 2024 Expectations: केंद्रीय बजट 2024 से मिडिल क्लास को हैं कई...

Budget 2024 Expectations: केंद्रीय बजट 2024 से मिडिल क्लास को हैं कई उम्मीदें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण क्या करेंगी साकार?

Budget 2024 Expectations: देश का बजट पेश होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं, लेकिन देश के मिडिल क्लास को इस बजट से कई उम्मीद हैं।

देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना चुका है। अब से कुछ दिन बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी। वैसे तो अंतरिम बजट में बहुत ज्यादा बड़े बदलाव करने की परंपरा नहीं है, लेकिन इसके बावजूद देश के मिडिल क्लास को इस बजट से ये कई उम्मीदें हैं।

भारत का मिडिल क्लास लगातार ग्रोथ कर रहा है. ये देश की इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए भी बेहद जरूरी है, क्योंकि हर तरह के मार्केट को आगे बढ़ाने में मिडिल क्लास की अहम भूमिका होती है. ऐसे में देखना होगा कि क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उनकी उम्मीदों को पूरा करती हैं…

मिडिल क्लास की बजट से उम्मीदें
देश का मिडिल क्लास, बजट 2024 से टैक्स में कटौती से लेकर महंगाई से राहत तक सब चाहता है। कुछ बिंदुओं में समझिए।

इनकम टैक्स में राहत : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले बजट में ‘न्यू टैक्स रिजीम’ के तहत टैक्स फ्री इनकम की लिमिट 7.5 लाख रुपए तक कर दी थीं, लेकिन पुरानी टैक्स व्यवस्था को लेकर कोई बदलाव नहीं किया था। पुरानी टैक्स व्यवस्था में लोग कई तरह की बचत और होम लोन इत्यादि पर टैक्स छूट लेते हैं। मिडिल क्लास के बीच बचत करने का एक बहाना टैक्स छूट भी होता है। ऐसे में उसे उम्मीद है कि इस बार सरकार टैक्स, होम लोन इत्यादि को लेकर छूट की लिमिट को बढ़ाए।

बजट जॉब्स देने वाला हो : बजट से मिडिल क्लास को एक उम्मीद और है। वो ये कि बजट में ज्यादा से ज्यादा जॉब्स क्रिएशन पर ध्यान दिया जाए। बजट में ऐसी नीतियां आए जो ‘मिडिल इनकम ग्रुप’ रेंज में आने वाले लोगों के लिए फायदेमंद हों। आने वाले समय में देश नए लोकसभा चुनाव में जुटेगा। ऐसे में सरकार से इस क्षेत्र में काम करने की उम्मीद की जा सकती है।

महंगाई से दिलाए राहत : मिडिल क्लास बजट में महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद भी करती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अथक प्रयासों के बाद भी महंगाई अब भी 5 से 6 प्रतिशत की रेंज में बनी हुई है। फूड इंफ्लेशन भी 7 से 9 प्रतिशत के बीच बनी हुई है। दिसंबर में महंगाई ने पिछले 4 महीने के हाई को टच कर लिया. ऐसे में मिडिल क्लास को महंगाई से राहत की उम्मीद है.

शिक्षा, हेल्थ और मकान : मिडिल क्लास को देश का ‘आम आदमी’ भी कहा जाता है. ऐसे में उसकी बुनियादी ज़रूरतें अब ‘शिक्षा, हेल्थ और मकान’ हो चुकी है। मिडिल क्लास बजट में अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम से लेकर एजुकेशन के लिए बढ़िया पॉलिसी और बेहतर हेल्थ कवरेज मिलने की उम्मीद रखता है। देश में अभी उपलब्ध हाउसिंग इवेंट्री में अफॉर्डेबल हाउसिंग की काफी कमी है, जबकि लग्जरी होम सेगमेंट उसकी लिमिट से बाहर होता जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments