Sunday, January 19, 2025
HomeINDIACG Election 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव में नाम वापसी का आज आखिरी दिन

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव में नाम वापसी का आज आखिरी दिन

चुनाव के दूसरे चरण में 1066 उम्मीदवार पाए गए हैं योग्य

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ असेंबली चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में आज नॉमिनेशन का आखिरी दिन है। अब तक 1066 उम्मीदवारों के नामांकन योग्य पाए गए हैं।

CG Election 2023 छत्तीसगढ़ में अगले दूसरे चरण के चुनाव में प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। 31 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल करने के बाद 1066 उम्मीदवारों के नामांकन मान्य पाए गए। दूसरे चरण के चुनाव में 17 नवंबर को कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ में अगले दूसरे चरण के चुनाव में प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। 31 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल करने के बाद 1066 उम्मीदवारों के नामांकन सही सलामत मिले।

 छत्तीसगढ़ असेंबली चुनाव में प्रत्याशी 2 नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं। इससे पहले नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 1219 अभ्यर्थियों ने 1985 नामांकन पत्र दाखिल किया था। दूसरे चरण के चुनाव में 70 सीटों पर मतदान होना है।

दूसरे चरण के चुनाव में 17 नवंबर को कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष,81 लाख 72 हजार 171 महिला तथा 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। राज्य में 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी। वहीं, आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक राज्य में 38.34 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी, अवैध शराब और कीमती सामान जब्त किए गए।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का शासन है और कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल राज्य की बागडोर संभाले हुए हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments