स्टूडेंट्स ने प्रशासन पर उठाई उंगली, एक्शन की माँग
रजिस्ट्रार ने पब्लिक के बीच माँगा पीड़िता का नाम
असंवेदनशील प्राक्टर ने इसे मामूली इंसीडेंट बताया
शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं से बदसलूकी
अपराधियों के ख़िलाफ़ त्वरित कार्रवाई की उठी माँग
कुलपति और प्रॉक्टोरियल बोर्ड का माँगा इस्तीफ़ा
विश्वविद्यालय की स्पर्श कमेटी के अस्तित्व पर सवाल
अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय पर लगा दाग़
इस अमानवीय घटना को लेकर पीएम-सीएम से शिकायत
हादसे को लेकर हैदराबाद के विश्वविद्यालयों में विरोध की तैयारी
EFLU SEXUAL ASSAULT: ईएफएलयू यानी अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद कैंपस में छात्रा के यौन उत्पीड़न से स्टूडेंट्स में बहुत गुस्सा है। छात्र-छात्राओं ने कैंपस में घटी हैवानियत की इस घटना की निंदा करते हुए निष्पक्ष जाँच के लिए वीसी और प्राक्टोरियल बोर्ड का इस्तीफा मांगा है। विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स ने इस मामले में प्रशासन की लापरवाही और असंवेदनशीलता को लेकर प्रोटेस्ट किया है।
अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद के छात्रों ने हाल ही में परिसर में हुई भयानक घटना की कड़ी निंदा की है। एक महिला छात्रा के साथ दो अज्ञात पुरुषों ने यौन उत्पीड़न किया।
यह घटना बुधवार, 18 अक्टूबर, 2023 को रात 10 बजे के आसपास यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 3 के पास पुरानी डिस्पेंसरी बिल्डिंग में हुई। इस शर्मसार करने वाली घटना के बाद पीड़िता को दो छात्रों ने बेहोशी की हालत में पाया। इसके बाद विक्टिम को यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया।
इस घटना को लेकर विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। साथ ही छात्रों का कहना था इस मामले को पब्लिक में ना लाने के लिए दबाव भी बनाया गया।
मामले को लेकर स्पर्श (यौन उत्पीड़न की संवेदनशीलता, रोकथाम और निवारण) समिति की निष्क्रियता को लेकर भी सवाल उठे।
छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब इस घटना को लेकर प्रोटेस्ट किया गया तो पुलिस बल बुलाकर उन्हें जबरन रोका गया। इस दौरान पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी है। पुलिस ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे छात्रों को तितर-बितर कर दिया।
इस पूरी घटना के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में तनाव है। विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामी को लेकर गुस्सा है। बुधवार को घटी इस शर्मसार घटना को लेकर गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी प्रदर्शन हुए हैं।
ईएफएलयू यानी अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद कैंपस में छात्रा के यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर स्टूडेंट्स ने प्रशासन पर उंगली उठाते हुए आरोपी के ख़िलाफ़ तुरंत एक्शन की माँग की गई है।
वहीं स्टूडेंट्स में इस बात का गुस्सा है कि रजिस्ट्रार ने पब्लिक के बीच पीड़िता का नाम माँगा था। साथ ही असंवेदनशील प्राक्टर ने इसे मामूली इंसीडेंट बताया था।
अपराधियों के ख़िलाफ़ त्वरित कार्रवाई की माँग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं से बदसलूकी की गई। ऐसे में इन दोनों घटनाओं को लेकर विद्यार्थियों ने कुलपति और प्रॉक्टोरियल बोर्ड का इस्तीफ़ा माँगा है।
साथ ही यौन उत्पीड़न जैसे मामलों की जाँच करने वाली विश्वविद्यालय की स्पर्श कमेटी के अस्तित्व पर सवाल उठा है। वहीं अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय पर दाग़ लग गया है।
इस अमानवीय घटना को लेकर छात्र-छात्राओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और तेलंगाना सीएम केसीआर तक पीड़िता की पीड़ा से अवगत करा दिया है। अब इस हादसे को लेकर हैदराबाद के विश्वविद्यालयों में विरोध की तैयारी चल रही है।
उधर इस हादसे के बाद पीड़ित छात्रा ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। वहीं पुलिस इसकी जाँच में जुट गई है।