Saturday, January 18, 2025
HomeINDIAGhizal Mahdi: रियाद में 17 January को मनेगा जामिया मिल्लिया इस्लामिया का...

Ghizal Mahdi: रियाद में 17 January को मनेगा जामिया मिल्लिया इस्लामिया का 104वाँ स्थापना दिवस, जानेमाने समाजसेवी ग़िज़ाल मैहदी होंगे समारोह में शरीक

Ghizal Mahdi: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र ग़िज़ाल मैहदी को विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ, जामिया एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा 17 जनवरी, 2025 को रियाद, सऊदी अरब में जामिया के 104वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। विशेष अतिथि के रूप में मैहदी पूर्व छात्रों की सभा को संबोधित करेंगे जिसमें रियाद में रहने वाले कुछ प्रमुख भारतीय नागरिक भी शामिल होंगे।

ग़िज़ाल मैहदी का जामिया एलुमनाई एसोसिएशन से काफ़ी पुराना संबंध है। रियाद में नौकरी के दौरान उन्हों ने वर्ष 2006 में कुछ दूसरे एलुमनाई के साथ मिलकर रियाद चैप्टर की स्थापना की, और 2014 से दो साल तक इसके अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कार्य किया। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जामिया में नौ योग्यता-आधारित छात्रवृत्तियाँ स्थापित की और सऊदी अरब के विभिन्न शहरों में रोज़गार से जुड़े जामिया एलुमनाई की पहली डायरेक्ट्री भी प्रकाशित की।

दिसंबर 2021 में मुस्तक़िल तौर पर अपने वतन, नहटौर लौटने के बाद से मैहदी ने स्वयं को स्वास्थ्य और शिक्षा जागरूकता अभियान के लिए समर्पित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उन्होंने चार अन्य जामिया एलुमनाई के साथ मिलकर ‘हेल्थ एंड एजुकेशन प्रमोशन ट्रस्ट’ नाम की संस्था रजिस्टर कराई और “स्वस्थ नहटौर” के तहत अक्टूबर 2022 में ‘शुगर और ब्लड प्रेशर जांच और परामर्श केंद्र’ की स्थापना की।

शुगर और ब्लड प्रेशर जांच और परामर्श केंद्र 117 सप्ताह से लगातार अपनी जाँच और परामर्श सेवाएँ जनता को निःशुल्क प्रदान कर रहा है और इसकी मदद से 600 से अधिक मरीज़ों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शुगर और ब्लड प्रेशर की दस-दस दिन की दवा लागातार मुफ़्त मिल रही है। शिक्षा के मैदान में मैहदी ने एक प्री-प्राइमरी ‘सिटी क्राउन पब्लिक स्कूल’ की स्थापना भी की है।

रियाद की अपनी यात्रा के दौरान, ग़िज़ाल मैहदी कुछ भारतीय सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और भारतीय दूतावास के कर्मचारियों से भी मिलेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments