Holi 2024: रंगों का त्योहार होली को लेकर देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है। होलिका दहन के बाद आज लोग होली का जश्न मना रहे हैं।
भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारतीयों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहाकि “भारत में अपनी पहली होली अमेरिकी मेवों से बनी स्वादिष्ट गुजिया के साथ मना रहा हूं. परंपराओं का एक आनंददायक मिश्रण और अमेरिका-भारत दोस्ती का उत्सव! मैंने लॉस एंजिल्स में होली मनाई है, लेकिन रंगों के त्योहार के मौके पर भारत में होने से बेहतर कुछ नहीं है.”
ओडिशा में रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने होली के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए पुरी में रेत पर राधा-कृष्ण की कलाकृति बनाई और उसके नीचे लिखा होली की शुभकामनाएं। इसके लिए उन्होंने अलग-अलग रंगों का भी इस्तेमाल किया है।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होली उत्सव को लेकर अलग-अलग थीम और स्लोगन वाली गुजियाएं बाजार में बिक रही हैं।