Saturday, January 18, 2025
HomeINDIANavratra: नवरात्र से वास्ता है तो ज़रूर पढ़ें

Navratra: नवरात्र से वास्ता है तो ज़रूर पढ़ें

15 अक्टूबर को घट स्थापना से शुरू होगी नवरात्र

Navratra: 15 अक्टूबर को घट स्थापना के साथ नवरात्र शुरू हो रहा है। नौ दिन चलने वाला ये नवरात्र 23 अक्टूबर तक चलेगा। इससे शक्ति पूजा के लिए पूरे नौ दिन मिलेंगे। इसके साथ की 24 अक्टूबर को दशहरा मनेगा। 

रविवार को शक्ति पर्व शुरू होने से देवी का वाहन हाथी रहेगा, जो कि सुख और समृद्धि का संकेत माना जाता है। इस बार घट स्थापना के लिए दिनभर में एक ही शुभ मुहूर्त है, जो सुबह 9.27 से शुरू होगा।

कलश स्थापना का अर्थ है नवरात्र के वक्त ब्रह्मांड में मौजूद शक्ति तत्व का घट यानी कलश में आह्वान करना। शक्ति तत्व के कारण घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। नवरात्र के पहले दिन पूजा की शुरुआत दुर्गा पूजा के लिए संकल्प लेकर ईशान कोण यानी पूर्व-उत्तर में कलश स्थापना करके की जाती है।

नवरात्र में कलश स्थापना से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है। घर में शांति रहती है।

घट यानी कलश को सुख और समृद्धि देने वाला माना गया है।

घर में रखे कलश से माहौल भक्तिमय बनता है। इससे पूजा में एकाग्रता बढ़ती है।

घर में बीमारियां हों तो नारियल का कलश उसको दूर करने में मदद करता है।

कलश को भगवान गणेश का रूप भी माना जाता है, इससे कामकाज में आ रही रुकावटें भी दूर होती हैं।

नवरात्र में नौ दिनों तक सिर्फ फल खाकर उपवास करने का विधान है, लेकिन इतने कठिन नियम पालन नहीं हो सकते तो दूध और फलों का रस पीकर भी व्रत किया जा सकता है। इतना भी न किया जा सके तो एक वक्त खाना खाकर व्रत कर सकते हैं। नवरात्र के 9 दिनों तक बिना नमक का भोजन करने का भी नियम ले सकते हैं।

नवरात्रि में व्रत-उपवास के दौरान लहसुन, प्याज, तंबाकू, सिगरेट, पान मसाला और किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए। इन दिनों गुस्सा करने और झूठ बोलने से भी बचना चाहिए। इन नियमों को ध्यान में रखकर व्रत किया जाना चाहिए। बीमार, बच्चे और बूढ़े लोगों को व्रत नहीं करना चाहिए। साथ ही जिन लोगों को देर रात तक जागना पड़ता है या डिस्टर्ब रूटीन वालों को भी व्रत करने से बचना चाहिए।

नवरात्रि में नौ दिन तक अखंड ज्योत जलाई जाती है। घी का दीपक देवी के दाहिनी ओर, तेल वाला देवी के बाईं ओर रखना चाहिए।

अखंड ज्योत 9 दिनों तक जलती रहनी चाहिए। जब ज्योत में घी डालना हो या बत्ती ठीक करनी हो तो अखंड दीपक की लौ से एक छोटा दीपक जलाकर अलग रख लें।

दीपक ठीक करते हुए अखंड ज्योत बुझ भी जाए तो छोटे दीपक की लौ से फिर जलाई जा सकती है। छोटे दीपक की लौ को घी में डुबोकर ही बुझाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments