Saturday, January 18, 2025
HomeINDIASA vs AUS SF: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल...

SA vs AUS SF: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया

ट्रैविस हेड को हरफनमौला खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया से भिड़ेंगे कंगारू

SA vs AUS SF: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया। कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीकी टीम के डेविड मिलर ने शतकीय पारी की बदौलत 212 रन ही बना सकी थी। ट्रैविस हेड को हरफनमौला खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

साउथ अफ्रीका के 212 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 16 गेंदें शेष रहते ही मैच जीत किया। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार 62 रन बनाए। डेविड वार्नर ने 29 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 30 और लबुशाने ने 18 रन की पारी खेली। मिशेल मार्श ने शून्य और ग्लेन मैक्सवेल ने एक रन की पारी खेली। जोश इंग्लिश ने 28 रन का योगदान दिया। मिचेल स्टार्क ने 16 रन और पैट कमिंस ने 14 रन की नाबाद पारी खेली।

वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। साउथ अफ्रीका ने महज 24 रन पर अपने चार विकेट गिरा दिए थे। ऐसे में डेविड मिलर ने एक छोर को थामे रखा और 115 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से उन्होंने शानदार शतक जमाया। इस बेहतरीन पारी की बदौलत ही टीम 212 रन का स्कोर खड़ा कर पाई। मिलर ने 116 बॉल पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट झटके। जोश हैजलवुड और ट्रैविस हेड ने 2-2 विकेट चटकाए।

आईसीसी टूर्नामेंट के 13वें सीजन के पहले सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड को हराया। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र माेदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments