Friday, January 17, 2025
HomeINDIASTOCK PREDICTION: एक्सपर्ट की भविष्यवाणी, सप्ताह के आखिरी सत्र में ये शेयर...

STOCK PREDICTION: एक्सपर्ट की भविष्यवाणी, सप्ताह के आखिरी सत्र में ये शेयर हैं दमदार!


STOCK PREDICTION: स्टॉक मार्केट-शेयर मार्केट को लेकर एक्सपर्ट की भविष्यवाणी के मुताबिक कुछ शेयरों (STOCKS) की खरीद-बिक्री आपको मुनाफा दिलाएगी!

बाजार से मनी बनाने के आपके पास कई ऑप्शन हैं. उन्हींं में एक है शेयर मार्केट. शेयर बाजार को लेकर मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों को खरीदारी की सलाह दी है.

मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए स्टॉक में पैसे लगाने की सलाह दी है. बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है. मार्केट में हलचल कम है. शॉर्ट टर्म के लिहाज से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सपर्ट ने इन 2 स्टॉक्स को चुना है.

गुरुवार को लगातार दूसरे दिन मार्केट लाल निशान में बंद हुआ. गुरुवार को निफ्टी 25145 अंकों पर बंद हुआ. बाजार में कॉन्फिडेंस कम दिखने की वज़ह से हलचल कम है. ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन सेंटिमेंट कमजोर दिख रहा है.

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने इस मूड-माहौल में 2 स्टॉक्स को पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए चुना है.

इंडिया निप्पान इलेक्ट्रिकल, India Nippon Electricals
एक्सपर्ट विकास सेठी की पहली पसंद India Nippon Electricals है, जो गुरुवार को सवा 4 प्रतिशत की मजबूती के साथ 815 रुपए पर बंद हुआ. यह कंपनी ऑटो कंपोनेंट बनाती है. 780 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 840 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स के लिए कंपोनेंट बनाती है.बीते 6 कारोबारी सत्रों की लगातार गिरावट के बाद शेयर में तेजी आई है. ऐसे में शुक्रवार को स्टॉक पर नज़र रखें.

एचएलई ग्लासकोट, HLE Glascoat
सेठी की दूसरी पसंद इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी HLE Glascoat है. इसका शेयर ढाई प्रतिशत की तेजी के साथ 417 रुपए पर बंद हुआ. 4 जून को शेयर ने 397 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. 440 रुपए का टारगेट दिया गया है और 395 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह कंपनी केमिकल और फार्मा इंडस्ट्रीज के लिए इक्विपमेंट बनाती है. अपने सेगमेंट में यह मार्केट लीडर है.

नुवामा वेल्थ, Nuvama Wealth
जेएम फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने 3 मिडकैप स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए चुना है.
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी Nuvama Wealth को चुना है. यह शेयर 6612 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक का स्ट्रक्चर अट्रैक्टिव है. मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म में 8000 रुपए का टारगेट देखे जा सकते हैं.

ग्रेविटा इंडिया, Gravita India

एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर ग्रेविटा इंडिया (Gravita India) को चुना है। ये कंपनी इंडस्ट्रियल मिनरल्स बिजनेस में है. यह शेयर 2348 रुपए पर है. कंपनी का बिजनेस आउटलुक मज़बूत है. 2200 का स्तर अगर यह शेयर होल्ड करता है तो 2800 रु. तक की तेजी देखी जा सकती है.

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी, Inox Green Energy
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Inox Green Energy को चुना है. यह शेयर 199 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह कंपनी विंड पावर को लेकर ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस का काम करती है. 190 रुपए की रेंज में अच्छा बेस बना हुआ है. अगर यह पोजिशनल होल्ड करता है तो शॉर्ट टर्म में 235 रुपए तक का टारगेट दिया जा सकता है.

रिलायंस फ्यूचर में बिकवाली की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में रिलायंस फ्यूचर में बिकवाली की सलाह दी है. कैश मार्केट में यह शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 2986 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. वहीं सितंबर सिरीज वाला Reliance Future 3004 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

अनिल सिंघवी की राय है कि Reliance Future को 3020 रुपए की रेंज में SELL करना है. अगर यह 3040 रुपए की रेंज में आता है तो और ज्यादा बेंचें. स्टॉपलॉस 3060 रुपए का रखना है. पहला टारगेट 3000 रु., दूसरा 2975 और तीसरा टारगेट 20955 रु. का दिया गया है.

DISCLAIMER: ये शेयर बाज़ार पर एक्सपर्ट की राय है। आपको शेयर खरीदने और बेंचने के लिए अपने वित्तीय सलाहकार की राय ज़रूर लेनी चाहिए. आपको सलाह है कि अपनी गाढ़ी कमाई को सोच-समझ कर ही मार्केट में लगाएं। यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये ELECTION24X7 के विचार नहीं हैं। निवेश से पहले अपने एडवाइज़र से परामर्श कर लें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments