Friday, January 17, 2025
HomeINDIASTOCK PREDICTION: शेयर खरीदने के लिए जानें स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट की राय

STOCK PREDICTION: शेयर खरीदने के लिए जानें स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट की राय

STOCK PREDICTION: सोमवार को कमजोर शुरुआत के बाद शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी हुई. शेयर हरे निशान में बंद हुए. अच्‍छी रिकवरी के बीच आज बाजार में हलचल दिख सकती है। साथ ही एक्सपर्ट ने कई शेयरों पर निगाहें जमाने की सलाह दी है।

एशियन पेंट्स (Asian Paints)
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एशियन पेंट्स (Asian Paints) को 2-3 दिन के नज़रिए से खरीदारी की सलाह दी है.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट और Axis Securities के राजेश पालविया ने 3 बेहतरीन मिडकैप को पिक करने की सलाह दी है।

कावेरी सीड (Kaveri Seed)

राजेश पालविया ने कावेरी सीड (Kaveri Seed) को शॉर्ट टर्म के हिसाब से खरीदने की बात कही है। शेयर का मौजूदा भाव 1166 के आसपास चल रहा है. लगातार अपट्रेंड दिख रहा है. ऑल टाइम हाई के करीब लगातार बना हुआ है और लगातार बुलिश जोन में है.

नारायण हृदयालया (Narayana Hrudayalaya)

पोजीशनल टर्म में Narayana Hrudayalaya खरीद सकते हैं. स्टॉक में वीकली चार्ट पर कंसॉलिडेशन का ब्रेकआउट दिख रहा है. स्टॉक अब अपने पिछले ऊपरी स्तर को भी क्रॉस करता हुआ दिख सकता है. यहां आपको 3 से 6 महीनों में 1530 से 1550 के लेवल दिख सकता है. 1315 का स्टॉपलॉस लगाकर चलने की सलाह है.

केमिकल स्टॉक Laxmi Organic

लॉन्ग टर्म के लिहाज से केमिकल स्टॉक Laxmi Organic में निवेश की सलाह है. इसमें बड़े करेक्शन के बाद बेस बनता हुआ दिख रहा है. वीकली चार्ट पर इसपर राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन बनाता हुआ दिख रहा है. स्टॉक में 380 से 410 रुपये तक का टारगेट दिख सकता है. स्टॉपलॉस आपको 285 पर रखने को अच्छा माना गया है।

श्रीराम फिनांस (Shriram finance)

NBFC सेक्टर के स्टॉक Shriram Finance में सोमवार को अच्छी तेजी दर्ज की गई. शेयर आज ढाई पर्सेंट की उछाल लेकर 3,323 रुपये के इंट्राडे हाई पर गया था. स्टॉक शुकवार को 3,239 रुपये पर बंद हुआ था और इसकी ओपनिंग 3,270 रुपये पर हुई. स्टॉक में खरीदारी की राय है।

Ketto स्टॉक

ब्रोकरेज हाउस UBS की ओर से Ketto स्टॉक पर बुलिश राय है. फर्म ने इस पर अपनी BUY की राय को बरकरार रखते हुए लक्ष्य को 2915 से बढ़ाकर 3850 रुपये कर दिया है, जोकि मौजूदा भाव से 19% का अपसाइड टारगेट है.

DISCLAIMER: ये शेयर बाज़ार पर एक्सपर्ट की राय है। शेयर खरीदने और बेचने के लिए अपने वित्तीय सलाहकार की राय ज़रूर लें। सलाह है कि अपनी गाढ़ी कमाई को सोच-समझ कर ही मार्केट में लगाएं। यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट की है। ये ELECTION24X7 के विचार नहीं हैं। निवेश से पहले अपने एडवाइज़र से परामर्श करें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments