Friday, January 17, 2025
HomeINDIASTOCK PREDICTION: स्टॉक खरीदने के लिए जानें शेयर बाज़ार के एक्सपर्ट की...

STOCK PREDICTION: स्टॉक खरीदने के लिए जानें शेयर बाज़ार के एक्सपर्ट की राय

STOCK PREDICTION: कमजोर ग्लोबल संकतों वज़ह से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में सुस्त शुरुआत हुई. हालांकि बाद में अच्छी रिकवरी दिखी और मार्केट में तेजी आई। आज के लिए एक्सपर्ट ने कई शेयरों पर नज़रें जमाने की सलाह दी है। 

Dixon Technology

ब्रोकरेज हाउस HSBC ने इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी Dixon Tech के स्टॉक पर BUY की रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसकी पिछली क्लोजिंग के मुकाबले इस पर 11% का अपसाइड टारगेट दिया है. CLSA ने भी इस पर HOLD की रेटिंग दी है.

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने 0-15 दिन के लिए 5 चुनिंदा शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. इनमें Kalyani Steels, Cyient, Grasim, Interglobe Aviation, Olectra Greentech में BUY की सलाह दी है.

Kalyani Steels

Kalyani Steels को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 845 है. स्टॉपलॉस 765 रखना है. शेयर में  एंट्री प्राइस रेंज 772 – 779 है. 

Cyient

Cyient को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 2,278 है. स्टॉपलॉस 2,026 रखना है. शेयर में  एंट्री प्राइस रेंज 2,061- 2,082 है. 

Grasim 

Grasim को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 2,896 है. स्टॉपलॉस 2,660 रखना है. शेयर में  एंट्री प्राइस रेंज 2,690- 2,719 है. 

Interglobe Aviation

Interglobe Aviation को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 5,074 है. स्टॉपलॉस 4,850 रखना है. शेयर में  एंट्री प्राइस रेंज 4,855- 4,906 है. 

Olectra Greentech 

Olectra Greentech को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 1,724 है. स्टॉपलॉस 1,580 रखना है. शेयर में  एंट्री प्राइस रेंज 1,595- 1,616 है.

NHPC,  NLC India, NTPC, SW Solar

मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने 6 महीने की अवधि के लिए NHPC,  NLC India, NTPC, SW Solar में निवेश की सलाह दी है। 

टेलीकॉम स्टॉक्स पर JP Morgan ने अपनी रिपोर्ट में 3 स्टॉक्स पर बुलिश राय दी है. 

Indus Tower 

JP Morgan ने Indus Tower स्टॉक पर ‘Neutral’ से अपग्रेड कर ‘Overweight’ किया है और लक्ष्य को 340 से बढ़ाकर 500 कर दिया है. वोडाफोन आईडिया की तरफ से बेहतर FCF आउटलुक के चलते इसे अपग्रेड किया गया है. कंपनी की रेंटल आय में 2-6% की बढ़त संभव है और FY26 से लगातार डिविडेंड आने की उम्मीद बन रही है.

Airtel

एयरटेल (Airtel) पर JP Morgan की ‘Overweight’ की राय बरकरार है. ब्रोकरेज ने यहां अपने लक्ष्य को 1,500 से बढ़ाकर 1,670 रुपये पर कर दिया है. Indus Tower में बढ़त और एयरटेल अफ्रीका की अच्छी फेयर वैल्यू और डी-लेवेरजिंग से फायदा संभव है.

Hexacom

हेक्साकॉम (Hexacom) में JP Morgan की ‘Overweight’ की राय बरकरार है. लक्ष्य को 1280 से बढ़ाकर 1,330 कर दिया है. बेहतर ग्रोथ की क्षमता से बेहतर रिटर्न आने का अनुमान है. FY25-27E के लिए आय और EBITDA में 1-2% की बढ़त संभव है.

DISCLAIMER: ये शेयर बाज़ार पर एक्सपर्ट की राय है। आपको शेयर खरीदने और बेंचने के लिए अपने वित्तीय सलाहकार की राय ज़रूर लेनी चाहिए. आपको सलाह है कि अपनी गाढ़ी कमाई को सोच-समझ कर ही मार्केट में लगाएं। यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये ELECTION24X7 के विचार नहीं हैं। निवेश से पहले अपने एडवाइज़र से परामर्श कर लें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments