Friday, January 17, 2025
HomeINDIAStock Prediction: चूके नहीं, जानें स्टॉक एक्सपर्ट की राय

Stock Prediction: चूके नहीं, जानें स्टॉक एक्सपर्ट की राय

STOCK Prediction: भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर है. ब्रोकरेज हाउस और मार्केट एक्सपर्ट ने कई शेयरों पर नज़र रखने की राय दी है।

ब्रोकरेज हाउसेस ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए इन स्टॉक्स का चयन किया है.

HDFC Bank
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने HDFC Bank के शेयर में पोजिशनल आधार पर खरीदारी की सलाह दी है। इसको खरीदने के लिए 1655 – 1675 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी गई है. 1735 – 1795 रुपए का टारगेट दिया गया है. 1620 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 1665 रुपए के स्तर पर है.

MANKIND Pharma
Mankind Pharma का शेयर 2499 रुपए पर है. HDFC सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 2521-2480 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 2650 रुपए का टारगेट और 2420 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.

NESTLE INDIA
NESTLE INDIA को 2550 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 2595 रुपए का पहला टारगेट और 2620 रुपए का दूसरा टारगेट है. 2505 रुपए के स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 2532 रुपए पर है.

HAPPIEST MINDS
HAPPIEST MINDS का शेयर 821 रुपए पर है. 845 रुपए का पहला और 875 रुपए का दूसरा टारगेट है. 805 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

MARICO
MARICO की शेयर 682 रुपए पर है. 725 रुपए का टारगेट और 665 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक हफ्ते में ढाई फीसदी और दो हफ्ते में 5.3 फीसदी का रिटर्न दिया है.

PVR Inox
मीडिया सेक्टर की दिग्गज कंपनी PVR Inox को लेकर डोमेस्टिका ऐनालिस्ट ICICI सिक्योरिटीज ने एक शानदार रिपोर्ट जारी की है. ऐनालिस्ट का मानना है कि ओवरऑल इस कंपनी का आउटलुक दमदार नज़र आ रहा है.

Indian Bank
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने Indian Bank को लेकर एक रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा कि फंडामेंटल आधार पर यह अभी भी मज़बूत है. ब्रोकरेज का मानना है कि इंडियन बैंक आने वाले समय में 13-14% का क्रेडिट ग्रोथ मेंटेन करेगा. इंडियन बैंक का शेयर अभी 520 रुपए के स्तर पर है.

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 2 महीने के लिहाज से शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए LT Finance और Cartrade Tech के शेयर को चुना है.
LT Finance
LT Finance का शेयर 178 रुपए के स्तर पर है. 170 रुपए की गिरावट तक इसे खरीदें. उसके नीचे आने पर 163 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 192 रुपए का पहला और 207 रुपए का दूसरा टारगेट है.
Cartrade Tech
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद Cartrade Tech है. इस हफ्ते यह शेयर 991 रुपए के स्तर पर है. 971-922 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 894 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1065 रुपए का पहला टारगेट दिया गया है. दूसरा टारगेट 1145 रुपए का है.

Equitas Small Finance Bank
Equitas Small Finance Bank के शेयर में मोतीलाल ओसवाल ने खरीद की सलाह दी है. अगस्त के महीने में लो के बाद स्टॉक में रिकवरी देखी जा रही है. 1 महीने में करीब 15% की तेजी आ चुकी है. इस हफ्ते 3 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 85 रुपए की रेंज में बंद हुआ.

DISCLAIMER: ये शेयर बाज़ार पर एक्सपर्ट की राय है। आपको शेयर खरीदने और बेंचने के लिए अपने वित्तीय सलाहकार की राय ज़रूर लेनी चाहिए. आपको सलाह है कि अपनी गाढ़ी कमाई को सोच-समझ कर ही मार्केट में लगाएं। यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये ELECTION24X7 के विचार नहीं हैं। निवेश से पहले अपने एडवाइज़र से परामर्श कर लें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments