Sunday, September 22, 2024
HomeCRIMETirupati Laddu Controversy: तिरुपति लड्डू में लार्ड यानी सुअर की चर्बी, टीटीडी...

Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति लड्डू में लार्ड यानी सुअर की चर्बी, टीटीडी बोर्ड बोला- लड्डू अब पूरी तरह से पवित्र

Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति के विश्व प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करने वाले टीटीडी ने आधिकारिक बयान दिया है कि जाँच में तिरुपति के लड्डू में लार्ड यानी सुअर की चर्बी मिली है।

बोर्ड ने कहाकि श्रीवारी लड्डू की दिव्यता और पवित्रता अब बेदाग़ है। तिरुपति के लड्डू अब पूरी तरह से पवित्र हैं। वहीं आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण लड्डुओं में पशुओं की चर्बी की मिलावट की वजह से भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए 11 दिनों की तपस्या करेंगे।

बता दें कि तिरुमाला की पहाड़ियों पर स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करने वाले टीटीडी ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट जारी कर कहाकि श्रीवारी लड्डू की दिव्यता और पवित्रता अब बेदाग है।

वहीं अभिनेता पवन कल्याण ने कहा कि वह लड्डुओं में पशुओं की चर्बी की मिलावट की वजह से भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए 11 दिनों की तपस्या करेंगे।

उधर केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहाकि इस मामले को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे। देवस्थानम को शुद्ध व गुणवत्ता वाले दूध उत्पादों की आपूर्ति करने को राज्य सरकार की विजया डेरी तैयार हो गई है। दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी और अन्य के खिलाफ हैदराबाद में शिकायत दर्ज की गई है।

तिरुपति मंदिर के प्रसिद्ध ‘लड्डू प्रसादम’ में इस्तेमाल होने वाले घी की गुणवत्ता को लेकर श्रद्धालुओं की चिंता के बीच तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने कहा है कि पवित्र मिठाई की पवित्रता बहाल कर दी गई है। अब इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है।

तिरुमाला की पहाड़ियों पर स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करने वाले टीटीडी ने शुक्रवार रात इंटरनेट मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा कि श्रीवारी लड्डू की दिव्यता और पवित्रता अब बेदाग है।

मंदिर बोर्ड ने पोस्ट में कहा कि टीटीडी सभी भक्तों की संतुष्टि के लिए लड्डू प्रसादम की पवित्रता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अति समृद्ध मंदिर का प्रबंधन करने वाली मंदिर संस्था ने शुक्रवार को कहा कि गुणवत्ता के लिए जांचे गए नमूनों में घटिया घी और लार्ड (सुअर की चर्बी) की मौजूदगी पाई गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments