Thursday, October 31, 2024
HomeHOMEWI vs IND 5th T20: 7 साल बाद वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया...

WI vs IND 5th T20: 7 साल बाद वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को सीरीज़ में हराया

पांचवें टी-20 में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया

WI vs IND 5th T20: वेस्टइंडीज ने 7 साल बाद टीम इंडिया को टी20 सीरीज़ में हराकर जीत दर्ज की। पांचवें टी-20 में वेस्टइंडीज़ ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया।

WI vs IND 5th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला गया। पहले दो टी-20 में हार के बाद भारतीय टीम ने तीसरा और चौथा टी20 अपने नाम किया था। हालांकि, पांचवें टी-20 में आठ विकेट से हार के साथ टीम इंडिया 2-3 से सीरीज भी हार गई।

WI vs IND 5th T20: वेस्टइंडीज ने भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी निर्णायक मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने इस टी20 सीरीज पर भी 3-2 से कब्जा जमा लिया है। 

फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए पांचवें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। 

WI vs IND 5th T20: जवाब में वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पहले दो टी20 में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए तीसरा और चौथा टी20 जीता था। हालांकि, पांचवां टी20 गंवाने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी गंवा दिया। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग ने 107 रन की साझेदारी कर भारत को मैच और सीरीज जीतने से दूर रखा। ब्रैंडन किंग 55 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद रहे। 

भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती

WI vs IND 5th T20: इस मैच के साथ ही भारत का वेस्टइंडीज दौरा भी समाप्त हो गया। भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी। पहला टेस्ट भारत ने पारी और 141 रन से जीता था। दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। 

वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम की

WI vs IND 5th T20: इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम की। पहला वनडे भारत ने 5 विकेट से जीता। दूसरे वनडे में विंडीज ने वापसी करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। तीसरा वनडे भारत ने रिकॉर्ड 200 रन से अपने नाम किया। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने चार रन तो दूसरा टी20 दो विकेट से अपने नाम किया। भारत ने तीसरा टी20 सात विकेट और चौथा टी20 नौ विकेट से अपने नाम किया। अब भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। उसकी शुरुआत 18 अगस्त से होगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments